Bajaj Auto: 4600 रुपए प्रति शेयर के बायबैक को मिली मंजूरी, 2500 करोड़ खर्च करेगी कंपनी
Bajaj Auto: 22 साल बाद कंपनी अपना बायबैक लेकर आ रही है. इसके लिए कंपनी 2500 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
Bajaj Auto: ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी बजाज ऑटो को शेयर बायबैक (Stock buyback) की मंजूरी मिल गई है. 22 साल बाद बजाज ऑटो बायबैक लेकर आएगी. ज़ी बिजनेस की खबर पर मुहर लगाते हुए कंपनी ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. इस बायबैक का साइज 2500 करोड़ रुपए है, यानी कि कंपनी इस बायबैक के लिए 2500 करोड़ रुपए खर्च करेगी. कंपनी 4600 रुपए प्रति शेयर के मुताबिक बायबैक लाएगी. बता दें कि ये काम ओपन मार्केट के जरिए होगा और इसके लिए कंपनी 2500 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
आगे क्या करें निवेशक?
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का मानना है कि ओपन मार्केट के जरिए बायबैक लाने की ज्यादा वैल्यू नहीं होती है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर इस स्टॉक ने आज का फ्रेश हाई लेवल से आगे बढ़ा तो ही इसमें खरीदारी करनी है या फिर आराम से और नीचे आने पर इसमें खरीदारी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इसमें खरीदारी ना करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि पहली बात तो ये कि ओपन मार्केट के जरिए आ रहा है और 2 परसेंट ही है और निवेशकों के पास मात्र 6 महीने ही है. ऐसे में इस शेयर के ना बहुत ज्यादा ऊपर जाने के और ना बहुत ज्यादा नीचे जाने की संभावनाएं हैं.
22 साल पहले लाई थी कंपनी बायबैक
बता दें कि इससे पहले बजाज ऑटो कंपनी 22 साल पहले यानी कि 2000 में शेयर बायबैक लेकर आई थी. इस दौरान शेयरहोल्डर्स ने 18 मिलियन इक्विटी शेयरों के बायबैक की मंजूरी दी थी और इस दौरान हर शेयर की कीमत 400 रुपए तय की गई थी.
2008 से देती आ रही डिविडेंड
बता दें कि बजाज ऑटो कंपनी साल 2008 से डिविडेंड पे करती आ रही है. हर साल कंपनी डिविडेंड की राशि बढ़ा देती है. वित्त वर्ष 2008 में कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड का ऐलान किया था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 140 रुपए प्रति डिविडेंड का ऐलान किया था.
कैसे रहे कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे
हाल ही में कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. हालांकि मई का सेल्स डाटा अनुमान से कमजोर रहा था. मार्च तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 10 फीसदी ग्रोथ दर्ज की थी. कंपनी को 1332 करोड़ रुपए के मुकाबले 1469 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
07:51 PM IST