दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 CNG लॉन्च; कीमत- ₹95000 से शुरू, 330 km की रेंज
Bajaj First CNG Bike Freedom 125 Launched in India: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने दुनिया और देश की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने तीन वेरिएंट में इस बाइक को लॉन्च किया है और कीमत मात्र 95000 रुपए से शुरू होती है.
Bajaj First CNG Bike Freedom 125 Launched in India: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है. देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने दुनिया और देश की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने तीन वेरिएंट में इस बाइक को लॉन्च किया है और कीमत मात्र 95000 रुपए से शुरू होती है. खास बात ये है कि बाइक में सीएनजी और पेट्रोल के लिए एक ही स्विच दिया गया है. यानी कि पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट करने या सीएनजी से पेट्रोल में शिफ्ट करने पर बाइक को रोकना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बाइक में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही ये बाइक 7 डुअल टोन कलर में उपलब्ध है. बता दें कि बाइक के लॉन्च के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
Freedom 125 CNG में दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ तैयार किया है. बाइक में कंफर्ट का ध्यान रखा गया है और सीट सेगमेंट में सबसे लंबी है. इसके अलावा स्टाइलिंग पर फोकस है. इनोवेटिव टेक पैकेजिंग भी दी गई है और तो और रोबूस्ट ट्रैलिस फ्रेम और लिंक्ड मोनोशॉक दिए गए हैं. कंपनी ने बाइक में LED Headlamps दिए हैं, जो मौजूदा समय में काफी पॉपुलर फीचर्स में से एक है. एक्सटिरियर देखेंगे तो डुअल कलर ग्राफिक डिजाइन देखने को मिलता है.
A historic moment as the Honorable Minister of Road Transport & Highways of India @nitin_gadkari and our MD, Mr. Rajiv Bajaj, launched the world’s first CNG bike, Bajaj Freedom!#BajajFreedom #GameChanger #WorldsFirstCNGBike #RideTheChange pic.twitter.com/Kk4OfoxQg6
— Bajaj Freedom (@FirstCNGBike) July 5, 2024
Freedom 125 CNG का पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में 125 सीसी का इंजन मिलता है. साथ में 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का ही पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है. रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक 330 किमी तक का माइलेज दे सकती है. 8000 RPM पर ये बाइक 9.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस बाइक में लिंक्ड मोनोशॉक दिया है, जो ज्यादा स्टेबिलिटी देता है. राइडिंग डायनैमिक्स सुधारता है और ज्यादा परफॉर्मेंस का वादा करता है. इसके अलावा कंपनी ने सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है और सीएनजी के चारों तरफ प्रोटेक्टिव केज दिया गया है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 780 एमएम की लंबी सीट दी गई है.
Freedom 125 CNG की कीमत
कंपनी ने इस बाइक को 3 वेरिएंट में पेश किया है. ग्राहकों को यहां Freedom 125 NG04 Disc LED, Freedom 125 NG04 Drum LED, Freedom 125 NG04 Drum जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे. बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 95000 रुपए है. मिड वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपए है.
बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और चरणबद्ध तरीके से ये बाइक देश के अलग-अलग शहरों में उपलब्ध होगी. बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात जैसे शहरों में Freedom 125 NG04 Disc LED की डिलिवरी शुरू हो जाएगी लेकिन बाकी दोनों वेरिएंट की डिलिवरी धीरे-धीरे शुरू होगी.
03:13 PM IST