देश की पहली CNG बाइक से जल्द उठेगा पर्दा; पेट्रोल की तुलना में रनिंग कॉस्ट होगी आधी, जानें कैसे
Bajaj First CNG Bike in India:5 जुलाई वो बड़ा दिन है, जब देश और दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च किया जाएगा. बजाज ऑटो देश की पहली कंपनी होगी, जो सीएनजी बाइक लेकर आ रही है.
Bajaj First CNG Bike in India: देश की दिग्गज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. 5 जुलाई वो बड़ा दिन है, जब देश और दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च किया जाएगा. बजाज ऑटो देश की पहली कंपनी होगी, जो सीएनजी बाइक लेकर आ रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में 5 जुलाई को देश की पहली सीएनजी बाइक से पर्दा उठेगा. नितिन गडकरी 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे पुणे की रिक्रएशनल फैसिलिटी में बाइक को लॉन्च करेंगे.
पेट्रोल और सीएनजी के अलग-अलग स्विच
ऐसा बताया जा रहा है कि ये बाइक 100cc-125cc सेगमेंट में लॉन्च हो सकती है. बाइक पेट्रोल और CNG के अलग-अलग स्विच के साथ आएगी. सिर्फ पेट्रोल बाइक की तुलना करें तो उसके मुकाबले सीएनजी बाइक की तुलना में रनिंग कॉस्ट आधी हो जाएगी.
Get a glimpse of the World’s FIRST CNG Motorcycle by Bajaj Auto! 🌍🏍️
— FirstCNGBike (@FirstCNGBike) July 2, 2024
Launching on 5th July 2024! Stay tuned! Register for the Live Stream here : https://t.co/PW6PMi5uOW#worldsfirstCNGbike #GameChanger #BajajAuto pic.twitter.com/AWg66OUHa3
इन लोगों को टारगेट करेगी कंपनी
पेट्रोल और सीएनजी बाइक को साथ में लाकर कंपनी रनिंग कॉस्ट बचाना चाहती है. सिर्फ पेट्रोल बाइक आम लोगों के लिए काफी महंगी पड़ती है तो ऐसे में सीएनजी का ऑप्शन देकर कंपनी महंगे पेट्रोल से थोड़ी राहत मिल जाएगी. बाइक के जरिए कंपनी '30,000 -'35,000 की मासिक आय वाले उपभोक्ताओं को टारगेट करने वाली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कंपनी की 6 देशो में बाइक को एक्सपोर्ट करने की योजना. इसमें बांग्लादेश, मिस्र, तंज़ानिया जैसे देश शामिल हैं. पेट्रोल बाइक की तुलना में 15000 के अतिरिक्त खर्च पर CNG बाइक मिल सकती है. कंज्यूमर सालाना 13000 रुपए का फ्यूल कॉस्ट बचा सकता है.
पेट्रोल बाइक के साथ तुलना (सोर्स- नुवामा)
सीएनजी बाइक पेट्रोल बाइक
Retail Price (Per Kg/ltr) 74 104
Mileage(km/ltr,kg) 80 50
Travel Cost/ Km 0.9 2.1
Daily Cost 28 63
Annual Fuel Cost 10,060 22,822
EV बाइक की तुलना में CNG बाइक की cost/km महंगा
बाइक Cost/km
Revolt RV 400 0.34
Bajaj Auto 0.92
10:04 AM IST