Bajaj Auto Share Buyback: कंपनी ने निवेशकों से वापस खरीदे 64 लाख शेयर, 2499.97 करोड़ रुपए किए खर्च
Bajaj Auto Share Buyback: बजाज ऑटो ने जुलाई 2022 को शेयर बायबैक का ऐलान किया था और अक्टूबर को कंपनी ने अपने स्टॉक्स को दोबारा खरीद लिया है. जानें कंपनी ने इसके लिए कितने करोड़ रुपए खर्च किए है.
Bajaj Auto Share Buyback: देश की दिग्गज 2 व्हीलर मैन्यूफैक्चर्र कंपनी बजाज ऑटो ने अपने बायबैक की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. कंपनी ने अपने पब्लिक शेयर होल्डर्स से 64 लाख शेयरों को वापस खरीद लिया है. इन 64 लाख शेयरों की वैल्यू 2499.97 करोड़ रुपए बताई गई है. बता दें कि बायबैक प्रक्रिया (Stock Buyback) के दौरान कंपनी अपने ही शेयरों को दोबारा से अपने शेयरहोल्डर्स से खरीदती है. बजाज ऑटो ने जुलाई 2022 को शेयर बायबैक का ऐलान किया था और अक्टूबर को कंपनी ने अपने स्टॉक्स को दोबारा खरीद लिया है. कंपनी ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को बायबैक कमिटी की बैठक हुई और बायबैक की प्रक्रिया को बंद करने की मंजूरी मिली.
BSE को दी जानकारी
बजाज ऑटो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने अपने पब्लिक शेयर होल्डर्स से 64,09,662 इक्विटी शेयरों को खरीद लिया है. इस बायबैक प्रक्रिया में 2,499.97 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. बता दें कि 2500 करोड़ रुपए बायबैक की प्रक्रिया के लिए तय किए गए थे.
27 जून 2022 को मिली थी मंजूरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
27 जून 2022 को कंपनी ने एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें शेयर बायबैक को मंजूरी दी गई थी. ये शेयर बायबैक कंपनी ने ओपन मार्केट के जरिए की थी. इसमें शेयर का प्राइस 4600 रुपए से ज्यादा ना रखने की बात को तय किया गया था. शेयर बायबैक के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 53.77 फीसदी से बढ़कर 54.98 फीसदी हो गई है.
22 साल पहले लाई थी कंपनी बायबैक
बता दें कि इससे पहले बजाज ऑटो कंपनी 22 साल पहले यानी कि 2000 में शेयर बायबैक लेकर आई थी. इस दौरान शेयरहोल्डर्स ने 18 मिलियन इक्विटी शेयरों के बायबैक की मंजूरी दी थी और इस दौरान हर शेयर की कीमत 400 रुपए तय की गई थी.
2008 से देती आ रही डिविडेंड
बता दें कि बजाज ऑटो कंपनी साल 2008 से डिविडेंड पे करती आ रही है. हर साल कंपनी डिविडेंड की राशि बढ़ा देती है. वित्त वर्ष 2008 में कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड का ऐलान किया था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 140 रुपए प्रति डिविडेंड का ऐलान किया था.
12:14 PM IST