Bajaj Auto: बायबैक के ऐलान के बाद ब्रोकरेज ने बदली अपनी राय, जानिए क्या करें शेयरहोल्डर्स
Bajaj Auto: कंपनी ने 22 साल बाद शेयर बायबैक (Share Buyback) का ऐलान किया. कंपनी के इस फैसले के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर में अपनी राय दी है.
Bajaj Auto: ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में बायबैक का ऐलान किया था. कंपनी ने 22 साल बाद शेयर बायबैक (Share Buyback) का ऐलान किया. कंपनी के इस फैसले के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर में अपनी राय दी है और निवेशकों को आगे क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, उस पर नजरिया पेश किया है. अगर आपके पास ये शेयर है या बायबैक से पहले इस शेयर में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर अपनी रणनीति बना सकते हैं. इस शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी, बिकवाली, न्यूट्रल और इक्वलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है.
Bajaj Auto: खरीदारी कर सकते हैं
ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमेन सैक्स ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. कंपनी ने इस शेयर पर 4250 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक एनालिस्ट को लगता है कि बायबैक से FY24E में सुधार देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी UBS ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 3800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, कंपनी का अनुमान है कि ये बायबैक अधिकतम 25 बिलियन रुपए का हो सकता है.
Bajaj Auto: कंपनी ने दी Sell की राय
ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने इस शेयर में बिकवाली की सलाह को बरकरार रखा है और 3400 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि बजाज ऑटो का कैपेक्स कम है. हालांकि कंपनी की डिविडेंड पॉलिसी अच्छी है.
इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयर में इक्वलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 4182 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में बायबैक का ऐलान किया था और इसके बाद कंपनी के शेयर में एक्शन देखने को मिला था.
कंपनी ने बायबैक का किया ऐलान
22 साल बाद बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बायबैक का ऐलान किया है. इस बायबैक का साइज 2500 करोड़ रुपए है, यानी कि कंपनी इस बायबैक के लिए 2500 करोड़ रुपए खर्च करेगी. कंपनी 4600 रुपए प्रति शेयर के मुताबिक बायबैक लाएगी. बता दें कि ये काम ओपन मार्केट के जरिए होगा और इसके लिए कंपनी 2500 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
03:17 PM IST