₹10,000 के पार जाएगा ये Auto Stock, रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट; कंपनी दे रही 800% डिविडेंड
Auto Stock to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने बजाज ऑटो पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. साथ ही टारगेट बढ़ाया है. कंपनी ने निवेशकों को 800 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Auto Stock to Buy
Auto Stock to Buy
Auto Stock to Buy: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के स्टॉक में शुक्रवार (19 अप्रैल) को बिकवाली का दबाव देखने को मिला. दोपहर तक के कारोबार में शेयर 3.5 फीसदी तक टूट गया. कंपनी ने गुरुवार को चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी किए. तिमाही के दौरान बजाज ऑटो का मुनाफा 35 फीसदी और EBITDA में 34 फीसदी (YoY) की ग्रोथ देखने को मिली. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने बजाज ऑटो पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. साथ ही टारगेट बढ़ाया है. कंपनी ने निवेशकों को 800 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Bajaj Auto: ₹10,500 तक जाएगा भाव
जेफरीज (Jefferies) ने बजाज ऑटो पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 9000 से बढ़ाकर 10,500 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का चौथी तिमाही मुनाफा और नेट प्रॉफिट में ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रहा. FY25-26 EPS में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.
जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो पर 'ओवरवेट' की सलाह दी है. टागरेट 8900 से बढ़ाकर 10,000 किया है. गोल्डमैन सैक्स ने शेयर पर 'न्यूट्रल' की राय दी है. टारगेट 9380 से बढ़ाकर 9600 किया है. शेयरखान ने 10,363 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
Bajaj Auto: कैसे रहे Q4 नतीजे
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
बजाज ऑटो ने चौथी तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 35% उछाल के साथ 1936 करोड़ रुपये रहा. EBITDA में 34% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 2307 करोड़ रुपये रहा. एबिटा मार्जिन 20.1% रहा. बजाज ऑटो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 29% उछाल के साथ 11485 करोड़ रुपये रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 35 फीसदी उछाल के साथ 2542 करोड़ रुपये रहा.
Bajaj Auto के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यु पर 800 फीसदी यानी प्रति शेयर 80 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है. अगर AGM की बैठक में इसपर मुहर लग जाती है तो 19 जुलाई तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 14 जून को रिकॉर्ड डेट (Bajaj Auto Dividend Record Date) फिक्स किया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:20 PM IST