बाजार खुलते ही खरीद लें ये 1 स्टॉक, देगा तगड़ा मुनाफा; इस 1 स्टॉक में करें बिकवाली
Stocks to BUY-SELL: बाजार के लिए ग्लोबल संकेतों के इतर लिस्टेड कंपनियों के नतीजों के चलते स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल रही है. वीकेंड पर भी कई कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं, इनमें Jubilant Foodworks ने अच्छे नतीजे दिए तो Aurobindo Pharma के नतीजों ने निराश किया.
Stocks to BUY-SELL: घरेलू बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे स्टॉक्स के लिए ट्रिगर्स बने हुए हैं. बाजार के लिए ग्लोबल संकेतों के इतर लिस्टेड कंपनियों के नतीजों के चलते स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल रही है. वीकेंड पर भी कई कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं, इनमें Jubilant Foodworks ने अच्छे नतीजे दिए तो Aurobindo Pharma के नतीजों ने निराश किया. आज बाजार में मिले-जुले संकेत दिख रहे हैं, लेकिन शेयरों में पोजीशन बनाने का टाइम है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में इन दोनों शेयरों पर राय दी है.
Buy Jubilant Futures:
Jubilant के Futures में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 588 पर रखना है. वहीं, टारगेट प्राइस 610, 620, 627 रुपये पर रखना है. नतीजे अनुमान के मुताबिक आए हैं. डिलीवरी बिजनेस में 12% का जबरदस्त ग्रोथ दिखा है.
जुबिलेंट फूडवर्क्स की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी ने 51.5 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 75.1 करोड़ रुपए था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1309.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,439.6 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 1343.87 करोड़ रुपए से बढ़कर 1950.195 करोड़ रुपए हो गई है.
Sell Aurobindo Pharma Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Aurobindo Pharma के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलना है. स्टॉपलॉस 1470 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1435, 1420 पर रहेगा. नतीजे अनुमान से कमजोर रहे थे. वैसे, ये स्टॉक Buyback के चलते पहले ही भाग चुका है, ऐसे में यहां आज मुनाफावसूली आ सकती है.
Aurobindo Pharma ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी का अप्रैल से जून तिमाही में मुनाफा 571 करोड़ रुपए से बढ़कर 919 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. पहली तिमाही में फार्मा कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6236 करोड़ रुपए से बढ़कर 6850.5 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ये 7,580 करोड़ रुपए था. तिमाही आधार में कंपनी के रेवेन्यू में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
कामकाजी मुनाफा 1,151 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1,620 करोड़ रुपए था. जून तिमाही में कंपनी के मार्जिन में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सालाना आधार पर ये 16.8% से बढ़कर 21.4% हो गया है. हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 85 बेसिस प्वाइंट्स की दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ये 22.3 फीसदी था.
09:09 AM IST