बाजार में धूम मचाने को तैयार 2 बढ़िया शेयर, अनिल सिंघवी ने कहा- मुनाफा कमाना है तो खरीद लें
Anil Singhvi Stocks to BUY: मंगलवार (9 जुलाई) को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Affle India और Emami Ltd. में खरीदारी की राय दी है. आप नीचे स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार की सुस्ती के बावजूद कई सेक्टरों में दमदार तेजी दिखाई दे रही है. स्टॉक्स पर एक्शन जारी है, ऐसे में कमाई होते रहे, इसके लिए बढ़िया स्टॉक्स में पैसा लगाने का अच्छा वक्त है. खासकर FMCG (fast moving consumer goods) सेक्टर में बढ़िया हलचल देखने को मिल रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने Stock of the Day में दो ऐसे स्टॉक चुने हैं, जिनपर ब्रोकरेज की नजरें हैं और टारगेट भी लंबा-चौड़ा है.
मंगलवार (9 जुलाई) को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Affle India और Emami Ltd. में खरीदारी की राय दी है. आप नीचे स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
Buy Affle India:
Affle India में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1345 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 1395, 1420 पर रखना है. बेहतरीन फंडामेंटल्स वाली कंपनी है, अच्छे पोजीशन पर ट्रेड कर रही है. अगर बड़े गैप से न खुले तो इसे इंट्राडे के लिए भी खरीदा जा सकता है, वरना पोजीशनल लिहाज से इसमें खरीदारी करके चल सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस स्टॉक के लिए बड़ा ट्रिगर ये है कि ब्रोकरेज हाउस CITI ने इसपर अपनी कवरेज शुरू की है और 1600 का बड़ा टारगेट रखा है. इससे इस स्टॉक में बड़ा एक्शन आ सकता है.
Buy Emami:
FMCG सेक्टर पर बुलिश नजरिया बना हुआ है. इस स्पेस से Emami Ltd. में खरीदारी की राय बन रही है. स्टॉपलॉस 740 रुपये का रखना है. टारगेट प्राइस 760, 768, 782 पर रखकर चलना है. ब्रोकरेज हाउस CITI ने यहां अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया है. पहले ये 625 रुपये था, उसे बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया है. कंपनी की अर्निंग में मजबूत ग्रोथ का अनुमान है.
09:03 AM IST