Dividend Stock: कमाई का मौका! दमदार क्वालिटी वाला ये शेयर दे रहा 200% का डिविडेंड, चेक करें एक्स-डेट
सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर हल्का घटा है. बावजूद इसके BSE पर शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 316 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर ने निवेशकों बीते 6 महीने में 54 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Dividend ex-date: नतीजों के दम पर शेयर बाजार में चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें निवेशकों को भी फायदा मिल रहा है. लॉजिस्टिक सेक्टर का शेयर एजीस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) में बुधवार को 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. कंपनी को दूसरी तिमाही में 93.39 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. साथ ही FY23 के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है. यह 1 रुपए फेस वैल्यू पर 200 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
डिविडेंड के लिए क्या रिकॉर्ड डेट
ऑयल, गैस और केमिकल लॉजिस्टिक कंपनी के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर तय किया गया है. यानी योग्य निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इस तारीख से पहले तक शेयर रखने होंगे. इसके बाद ही डिविडेंड मिलेगा. इससे एक दिन पहले यानी 15 नवंबर को एक्स-डिविडेंड डेट है. निवेशकों के डीमैट खाते में 7 दिसंबर तक या उससे पहले डिविडेंड मिल जाएगा.
तगड़े कमाई वाला है स्टॉक
सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर हल्का घटा है. बावजूद इसके BSE पर शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 316 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर ने निवेशकों बीते 6 महीने में 54 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप एक्सचेंज पर 11,102.13 करोड़ रुपए रहा.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:06 PM IST