दिवाली 2024 पर खरीद लें ये 5 शेयर, मिलेगा 35% तक रिटर्न
Diwali Stocks to BUY: दिवाली और मुहूर्त ट्रेडिंग के शुभ अवसर पर Centrum Broking ने कुछ खास स्टॉक्स चुने हैं जो आने वाले समय में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकते हैं. इनमें Eris LifeSciences, Jyoti Resins और IRB Infra सहित 5 शेयर शामिल हैं.
Diwali Stocks to BUY: दिवाली के पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है, लेकिन इस बीच ऐसे शेयरों पर नजर है, जो Diwali और Muhurat Trading में आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. दिवाली और मुहूर्त ट्रेडिंग के शुभ अवसर पर Centrum Broking ने कुछ खास स्टॉक्स चुने हैं जो आने वाले समय में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकते हैं. इनमें Eris LifeSciences, Jyoti Resins और IRB Infra सहित 5 शेयर शामिल हैं. नीचे आप आउटलुक और टारगेट प्राइस पर नजर डाल सकते हैं.
Centrum Broking Diwali Picks
1. Eris Lifesciences
हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Eris Lifesciences के शेयरों में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 1283 रुपये के भाव पर चल रहा है. यहां ब्रोकरेज ने 1615 का टारगेट प्राइस दिया है. इसमें 24% का रिटर्न मिल सकता है. कंपनी Inorganic acquisition के जरिए मौजूदगी मजबूत कर रही है. FY28 तक 5000 करोड़ की आय का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 7 अहम Emerging specialties में कंपनी क्षमता विस्तार कर रही है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
देश की पहली इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में लगाएं पैसा; होगा तगड़ा मुनाफा, नोट कर लें टारगेट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
2. Jyoti Resins
रेजिन्स और एडहेसिव बनाने वाली कंपनी Jyoti Resins में 31% के अपसाइड रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर अभी 1485 रुपये के पास चल रहा है. इसमें 1930 रुपये का टारगेट प्राइस मिला है. FY22 से कंपनी कर्ज मुक्त हो चुकी है. ROCE उच्चतम स्तर पर है. FY24-27 के बीच 20-25% औसत वॉल्यूम का अनुमान है.
3. IRB Infra
इंफ्रा स्पेस की कंपनी IRB Infrastructure में खरीदारी की राय है. 35% तक के रिटर्न के लिए यहां निवेश कर सकते हैं. शेयर अभी 53 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें 72 रुपये का टारगेट है. कंपनी की कर्ज की स्थिति स्थिर है. Net Debt /Equity में लगातार सुधार हो रहा है. कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 38400 करोड़ पर मजबूत है. FY25 के अंत तक 20,000-25,000 करोड़ के नए ऑर्डर का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
दो और शेयरों पर खरीदारी की राय
Centrum ने MACROTECH DEVELOPERS में भी खरीदारी की राय दी है. यहां 17% की तेजी के साथ 1368 का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं, MAX HEALTHCARE में 10% तक के रिटर्न के लिए 1085 रुपये का टारगेट प्राइस मिला है.
03:59 PM IST