2023 में दौड़ेगा ये हेल्थकेयर स्टॉक, एक्सपर्ट की सलाह- 70% रिटर्न के लिए कर लें खरीदारी
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने हेल्थकेयर ग्लोबल को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 70 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
New Year Pick 2023: साल 2023 की शुरुआत होने में कुछ दिन और हैं. नया साल निवेशकों में पोर्टफोलियो में भी कुछ नया करने का जोश भरता है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज (Healthcare Global Enterprises) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 70 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Healthcare Global: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया का कहना है, मेरा न्यू ईयर पिक्स हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज है. भारत का सबसे बड़ा कैंसर केयर नेटवर्क इस कंपनी का है. आने वाले महीनों में यह स्टॉक काफी अच्छी तेजी दिखा सकता है. साथ ही एक अच्छी अपसाइड बनते हुए दिख सकती है. इस शेयर पर Buy और Accumulate की सलाह रहेगी. इसके लिए प्राइस बैंड 300-270 रहेगा. यानी, इसमें खरीदारी की जा सकती है. गिरावट में खरीदारी की सलाह है. इसमें 245 का स्टॉप लॉस रखना है. लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट 450 से 500 रुपये होगा.
Healthcare Global: 70% के रिटर्न की उम्मीद
मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने 450/500 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 22 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 294 के आसपास रहा. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 70 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. इस साल अबतक शेयर में करीब 20 फीसदी का उछाल है. वहीं एक साल का रिटर्न 27 फीसदी से ज्यादा रहा है.
✨New Year Pick 2023
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
अगले एक साल में कहां होगी शानदार कमाई💸
मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया के #Investment मंत्र और दमदार शेयर..#ZeeBizNewYear | @AnilSinghvi_ | @rajeshpalviya | #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/zZkJuq0e0E pic.twitter.com/g7Bq40fpNk
03:29 PM IST