Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिल रहा कमजोर संकेत, जानिए आज किन स्टॉक्स में दिखेगा खबरों के चलते एक्शन-देखें लिस्ट
Stocks in News: आज घरेलू ऑटो सेल्स के नंबर भी जारी होंगे. इसके अलावा कल बाजार बंद होने के बाद GDP के आंकड़े भी जारी हुए, जो सालाना आधार पर कमजोर रहे. साथ ही शेयरों से जुड़ी खबरें भी आई.
Stocks in News: दुनियाभर के शेयर बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहा है. इससे भारतीय स्टॉक मार्केट में बुधवार को लगातार 9वें दिन कमजोरी देखने को मिल सकती है. ऐसे कमजोर सेंटीमेंट वाले बाजार में खबरों के चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि आज घरेलू ऑटो सेल्स के नंबर भी जारी होंगे. इसके अलावा कल बाजार बंद होने के बाद GDP के आंकड़े भी जारी हुए, जो सालाना आधार पर कमजोर रहे. साथ ही शेयरों से जुड़ी खबरें भी आई.
बाजार के अहम ट्रिगर्स
- Bharat Agri Fert & Realty के नतीजे आज आएंगे
- फरवरी ऑटो बिक्री के आंकड़ें आएंगे
- Axis Bank- आज से सिटी बैंक के अधिग्रहण प्रभावी होगा
- Triveni Engineering & Industries- आज बायबैक बंद होगा
- EV टेस्टिंग के अनिवार्य नियम लागू करने का दूसरा फेज होगा शुरू
- G20 Summit 2023 में आज और कल अहम बैठक
- केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुबह 10:30 मीटिंग
✨Axis Bank और Ujjivan Small Finance Bank समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 1, 2023
आज कौनसा खुलेगा IPO?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @VarunDubey85 #StockMarket #StocksInFocus pic.twitter.com/LGI1gejB2a
Ex- Date: Ujjivan Small Finance Bank: Rs 0.75 dividend
Divgi TorqTransfer Systems
- आज से खुलेगा IPO
- 1 से 3 मार्च तक खुला रहेगा IPO
- प्राइस बैंड: 560-590'
- इशू साइज: 412cr (फ्रेश इशू: 180cr, OFS: 232cr)
- न्यूनतम निवेश: 14750
- कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 185.5cr जुटाए
DELHIVERY
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
~600 Cr की ब्लॉक डील संभव
फिलहाल सॉफ्टबैंक की कंपनी में 18.42% हिस्सेदारी
फ्लोर प्राइस ~335.10/शेयर संभव
ब्लॉक डील से Soft बैंक हिस्सा बेच सकता है
CMP से 3-5% डिस्काउंट पर डील संभव
Aviation Stocks in focus
ATF के दाम में करीब ₹4606 की कटौती
VEDANTA
शेयर में आयी गिरावट के बाद कंपनी ने जारी की सफाई
मार्च 2023 तक सभी बकाये का तय समय से पहले भुगतान किया
पिछले 11 महीनों में $2bn कर्ज घटाया है
जून 2023 के बकाये के भुगतान पर भी मैनेजमेंट कॉंफिडेंट
$1 bn के कर्ज की रीफाइनैंसिंग एडवांस स्टेज पर है
सिर्फ हिन्दुस्तान जिंक की 6.8% हिस्सेदारी गिरवी राखी हुई है
BHARAT ELECTRONICS LTD
थेल्स रिलायंस डिफेंस सिस्टम के साथ फ्रेम सप्लाई के लिए करार
करार के तहत TR मॉड्यूल, रडार LRUs और माइक्रो मॉड्यूल्स का निर्माण और आपूर्ति शामिल है
TR मॉड्यूल, रडार LRUs और माइक्रो मॉड्यूल्स राफेल लड़ाकू विमान में उपयोग आने वाले उपकरण हैं
'मेक इन इंडिया' नीति के तहत इसका निर्माण घरेलू स्तर पर किया जाएगा
कंपनी को इन उपकरणों का निर्माण और आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है
एयरो इंडिया 2023 में दोनों के बीच करार हुआ
MCX
3 मार्च को MCX क्रूड मिनी कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च होगा
SYMPHONY+VOLTAS+BLUESTAR+HAVELLS
1901 के बाद फरवरी में सबसे अधिक तापमान दर्ज: IMD
मार्च-मई के बीच ला नीना कमजोर होने का अनुमान: IMD
मार्च-मई में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान: IMD
मध्य, उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में हीट वेव की आशंका: IMD
मार्च में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान: IMD
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:36 PM IST