शेयर बाजार में तेज गिरावट, कुछ घंटों में निवेशकों के ₹3.5 लाख करोड़ साफ, इन वजहों से आई भारी बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट है. अमेरिकी बाजारों में डाओ और नैस्डैक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. US मार्केट में गिरावट की बड़ी वजह US फेड मिनट्स हैं, जोकि आज देर रात आने वाले हैं.
शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट है. इससे सेंसेक्स, निफ्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 17600 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में बिकवाली का यह लगातार चौथा दिन है. इससे पहले 16 फरवरी को हल्की मजबूती के साथ बाजार बंद हुए थे. शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है.
क्यों टूट रहा है बाजार?
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट है. अमेरिकी बाजारों में डाओ और नैस्डैक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. US मार्केट में गिरावट की बड़ी वजह US फेड मिनट्स हैं, जोकि आज देर रात आने वाले हैं. वहीं एशियाई बाजारों में भी नरमी देखने को मिल रही है. कोस्पी और निक्केई करीब 1.5 फीसदी नीचे हैं. एशियाई बाजारों के लिए अहम ट्रिगर्स न्यूजीलैंड ब्याज दरों में बढ़ोतरी और हॉन्गकॉन्ग का बजट है. डॉलर इंडेक्स 104 के पार पहुंच गया है. इसके अलावा RBI मिनट्स आज आने वाला है. बाजार के हैवीवेट स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
निवेशकों को हुए भारी नुकसान
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शेयर बाजार में तेज गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप दोपहर 12:55 बजे तक 261.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है. यह मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद 265.25 लाख करोड़ रुपए था. यानी निवेशकों का करीब 3.4 लाख करोड़ रुपए साफ हो गया है. एक्सचेंज डाटा के मुताबिक आज दोपहर तक बाजार में 2554 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
बाजार में चौतरफा बिकवाली
स्टॉक मार्केट की गिरावट में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. मेटल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा नरमी देखने को मिल रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.5% नीचे ट्रेड कर रहा है. बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरे हुए हैं. रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 11% टूट गया है. वहीं अदानी पोर्ट्स 5.3% नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं सिप्ला और ITC हल्की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:35 PM IST