बाजार में पैसा लगाने वाले ध्यान दें! Smallcap-Midcap में आ सकती है और गिरावट, इस सेक्टर में बनेगा पैसा
Smallcap-Midcap Stocks: अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और कच्चे तेल के कमजोर होने से बाजार ऊपर आ सकता है, लेकिन पश्चिम एशियाई संघर्ष को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए यह टिक नहीं पाएगा.
Smallcap-Midcap Stocks: बीते 18 दिन से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस संघर्ष के बीच ग्लोबल बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय बाजार के मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. इजरायल-हमास संघर्ष से जुड़ी अनिश्चितताओं का निकट भविष्य में बाजार पर असर जारी रहेगा. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और कच्चे तेल के कमजोर होने से बाजार ऊपर आ सकता है, लेकिन पश्चिम एशियाई संघर्ष को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए यह टिक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक स्थिति पर कुछ स्पष्टता आने तक निवेशक बाजार में सतर्क रुख अपना सकते हैं.
मिडकैप-स्मॉलकैप में कमजोरी की संभावना
निकट अवधि में बाजार की एक महत्वपूर्ण विशेषता व्यापक बाजार की कमजोरी है. सोमवार को जब निफ्टी में 1.3 फीसदी की गिरावट आई, तो निफ्टी स्मॉल-कैप में 3.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. उन्होंने कहा, चूंकि मिड और स्मॉल-कैप क्षेत्र में वैल्यूएशन लार्ज-कैप की तुलना में अधिक है, इसलिए यह कमजोरी बनी रहने की संभावना है.
बैंकिंग प्रमुख कंपनियां ज्यादा सेफ
उन्होंने आगे ये भी कहा कि सुरक्षा अब लार्ज-कैप में है, खासकर बैंकिंग प्रमुख कंपनियों में, जिन्हें काफी महत्व दिया जाता है. इसके अलावा प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट (तकनीकी अनुसंधान) वैशाली पारेख ने कहा कि जब निफ्टी 19,500 के महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र से नीचे आ गया तो मुनाफावसूली के कारण भारी गिरावट आई. कुल मिलाकर निवेशक सतर्क हो गए हैं.
निफ्टी का अगला सपोर्ट लेवल
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
निफ्टी में 19,200 का अंक एक महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र होगा. ऐसा न होने पर बिकवाली का दबाव और अधिक बढ़ सकता है और अगला प्रमुख समर्थन 18,800 के स्तर के पास बना रहेगा. पारेख ने कहा कि दिन के लिए समर्थन 19,100 के स्तर पर देखा गया है जबकि प्रतिरोध 19,450 के स्तर पर देखा गया है. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 64,544 अंक पर है. इंफोसिस में 2 फीसदी की गिरावट है.
25 अक्टूबर को कैसा रहा बाजार
शेयर बाजार में बुधवार (25 अक्टूबर) को लगातार 5वें दिन गिरावट दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते टूटे. BSE सेंसेक्स 522 अंक गिरकर 64,049 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 159 अंकों की गिरावट के साथ 19,122 पर आ गया. बाजार की गिरावट में सबसे आगे IT, फाइनेंशियल, फार्मा सेक्टर रहे. निफ्टी का टॉप लूजर अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर रहा, जो 2.4% नीचे बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:58 PM IST