टेक शेयरों ने बाजारों में भरा दम, लेकिन कच्चे तेल की फिर निकल गई जान, आज खुलेगा ये IPO
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों के सहारे तेजी लौटी है. लेकिन दूसरी ओर कच्चा तेल फिर से लुढ़क गया है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
टेक शेयरों में जोरदार तेजी के सहारे अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. नैस्डैक 320 अंक उछला तो डाओ में 215 अंकों की मजबूती आई. GIFT NIFTY 125 अंकों की तेजी के साथ 21700 के पास था. Dow Futures 50 अंक नीचे दर्ज हुआ. कल की छुट्टी के बाद खुला निक्केई 550 अंक उछल गया. पढ़ें: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में जारी रहेगी मुनाफावसूली? कैसे हैं ग्लोबल संकेत? जानें डीटेल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. क्रूड लुढ़का
मांग घटने की चिंता में कच्चा तेल 3% फिसलकर 76 डॉलर के पास पहुंचा है. अभी पिछले हफ्ते मिडिल ईस्ट में तनाव को देखते हुए इसमें 2 पर्सेंट की तेजी आई थी. सोना 62,000 रुपए के पास तो चांदी 72450 पर सपाट चल रही है.
3. Bajaj Auto Buyback
Bajaj Auto के बोर्ड ने 10,000 रुपए के भाव पर शेयर बायबैक को मंजूरी दी. टेंडर ऑफर के जरिए 40 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. ऑटो कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी 40 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. शेयर बायबैक पर कंपनी 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पढ़ें: Share Buyback: बाजार बंद होने के बाद ऑटो कंपनी ने किया ऐलान, 40 लाख शेयरों का करेगी बायबैक, 1 साल में 93% रिटर्न
4. JLR Business Update
दिसंबर तिमाही में JLR की होलसेल बिक्री 27 परसेंट बढ़कर 11 तिमाही में सबसे ज्यादा रही. रिटेल बिक्री में भी 29 परसेंट का उछाल आया है.
5. Q3 Results
आज बाजार बंद होने के बाद डेल्टा कॉर्प के रिजल्ट साथ वायदा वाले नतीजों की होगी शुरुआत.
6. IPO Update
आज से खुलेगा Jyoti CNC Automation का IPO. प्राइस बैंड 315 से 331 रुपए. पढ़ें: Jyoti CNC IPO: कर्ज घटाने और वर्किंग कैपिटल के लिए होगा फंड का इस्तेमाल, मैनेजमेंट ने कहा - आगे मार्जिन बढ़ने की उम्मीद
7. Aurobindo Pharma को क्लीन चिट
Aurobindo Pharma की तेलंगाना में यूनिट VI-B को USFDA से मिली क्लीन चिट.
08:55 AM IST