Stock Market Closing: बाजार को थोड़ी राहत, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में लौटी खरीदारी; IT Index ने संभाला
Share Markets Today: गिरावट में भी इंडेक्स थोड़ी राहत की सांस लेते हुए नजर आए क्योंकि कल की बड़ी पिटाई के बाद आज बाजार में उतनी बड़ी गिरावट नहीं रही. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी होती भी नजर आई.
Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में यूं तो बुधवार (23 अक्टूबर) को भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं, लेकिन इस गिरावट में भी इंडेक्स थोड़ी राहत की सांस लेते हुए नजर आए क्योंकि कल की बड़ी पिटाई के बाद आज बाजार में उतनी बड़ी गिरावट नहीं रही. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी होती भी नजर आई. आईटी इंडेक्स में सबसे करीब 3% की तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला. आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई. निफ्टी 36 अंक गिरकर 24,435 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 138 अंक गिरकर 80,081 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 18 अंक गिरकर 51,239 पर बंद हुआ.
ओपनिंग में कल की क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 299 अंक गिरकर 79,921 पर खुला था. निफ्टी 94 अंक गिरकर 24,378 पर खुला था. बैंक निफ्टी 140 अंक गिरकर 51,117 पर खुला था. निफ्टी मिडकैप 100 359 अंकों की तेजी के साथ 56,533 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 225 अंकों की तेजी के साथ 18,286 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर Bajaj Finance (+4.6%), Bajaj Auto (+2.3%), Tech Mahindra (+2%) और Tata Consumer (+1.7%) में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, M&M (-3%), Sun Pharma (-2.2%), NTPC (-1.8%) और Shriram Fin (-1.7%) में सबसे तेज गिरावट आई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Q2 Results के चलते कुछ शेयरों में तेज एक्शन भी दिखा. जैसे- Coforge (+11%), Persistent (+11%) और Max Fin (+8.7%) जैसे शेयरों में अच्छी तेजी आई तो KPIT Tech (-3.3%) गिर गया था.
03:47 PM IST