Stock Market Closing Highlights: ताबड़तोड़ गिरावट के बाद शानदार रिकवरी, निफ्टी 24,700 के ऊपर बंद; इन शेयरों ने दिखाया तेजी का दम
Share Market News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई और इसके बाद बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
Share Market News: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार का दिन जबरदस्त वॉलेटिलिटी वाला रहा. बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई, लेकिन इसके बाद बेंचमार्क इंडेक्स डेढ़ फीसदी तक गिरते नजर आए. लेकिन दूसरे हाफ में यहां जबरदस्त रिकवरी आई. बाजार भारी गिरावट के बाद बेहतरीन रिकवरी के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ. निफ्टी 219 अंक चढ़कर 24,768 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 843 अंक चढ़कर 82,133 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 367 अंक चढ़कर 53,583 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर Bharti Airtel साढ़े चार पर्सेंट की तेजी लेकर बंद हुआ. वहीं, ITC, Kotak Bank, HUL, Ultratech Cement में तेजी रही. इसके अलावा, KPR Mill Ltd, Crisil Ltd, Star Cement Ltd, Westlife Foodworld में भी अच्छी तेजी रही. Shriram Finance, Tata Steel, IndusInd Bank, JSW Steel, Hindalco गिरावट लेकर बंद हुए.
दिन में सेंसेक्स 1000 अंक गिरकर 80,300 के लेवल पर आ गया था. निफ्टी में करीब 300 अंकों की गिरावट आई थी. निफ्टी बैंक निफ्टी में करीब 700 अंकों की गिरावट थी. मिडकैप इंडेक्स 850 अंक गिर गया था और स्मॉलकैप इंडेक्स 370 अंकों की गिरावट आई थी. हालांकि, इसके बाद थोड़ी रिकवरी भी देखने को मिली. सेंसेक्स दिन के अपने निचले स्तर से ऊपर भी चढ़ा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कल की क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 81,212 पर खुला. निफ्टी 50 अंक गिरकर 24,498 पर खुला और बैंक निफ्टी 107 अंक गिरकर 53,109 पर खुला. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज भी गिरावट रही.
बाजार में क्या रहे निगेटिव ट्रिगर्स?
विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली और बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और मध्य पूर्व में चल रहे संघर्षों के कारण बाजार में उथल-पुथल बनी हुई है. वहीं, दूसरी ओर 18 दिसंबर को फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर पर लिए जाने वाले निर्णय से बाजार में चिंता बढ़ गई है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में 3,560.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,646.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बाजार के जानकारों का कहना है कि निकट भविष्य में बाजार में प्रतिकूल और अनुकूल परिस्थितियां हैं. जानकारों ने कहा, "प्रतिकूल परिस्थितियां एफआईआई द्वारा फिर से बिकवाली की शुरुआत है, जिन्होंने कल 3560 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. भारत में हाई वैल्यूएशन को देखते हुए एफआईआई द्वारा बाजार में हर तेजी के साथ अधिक बिकवाली किए जाने की संभावना है." जानकारों ने आगे कहा, "अमेरिकी चुनाव के बाद डॉलर में तेजी आने के बाद से एफआईआई के लिए बिकवाली लाभदायक रही है. अनुकूल परिस्थितियां जो बाजार को सहारा दे सकती है वह घटती मुद्रास्फीति है."
घरेलू शेयर बाजार में इस पूरे हफ्ते दायरे में कारोबार होता रहा और निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन कल बाजार गिर गए. ऐसे में आज शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन के कारोबार पर नजर रहेगी. आज ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में अनुमान से ज्यादा होलसेल महंगाई के बाद गिरावट आ गई. डाओ लगातार छठे दिन कमजोरी के साथ ढाई सौ अंक नीचे हुआ बंद तो नैस्डैक में सवा सौ अंकों की गिरावट आई. कल वीकली एक्सपायरी के दिन FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 10,100 करोड़ रुपए की बिकवाली की, इसके उलट घरेलू फंड्स ने 2600 करोड़ की खरीदारी की. आज सुबह GIFT निफ्टी 100 अंक गिरकर 24550 के पास था तो डाओ फ्यूचर्स सपाट और निक्केई 300 अंक लुढ़क गया था.
डॉलर में मजबूती से सोना 50 डॉलर लुढ़ककर 2700 डॉलर के पास तो चांदी 5 परसेंट टूट गई. घरेलू बाजार में सोना 1000 रुपए फिसलकर 78000 के नीचे तो चांदी 3300 रुपए की भारी गिरावट के साथ 92600 के नीचे बंद हुई. कच्चा तेल 73 डॉलर के ऊपर सपाट था. वैसे कल एक अच्छी खबर आई. आर्थिक मोर्चे पर दोहरी राहत मिली है. नवंबर की CPI महंगाई सवा छे परसेंट से घटकर साढ़े पांच परसेंट के नीचे आई तो अक्टूबर की IIP ग्रोथ साढ़े तीन परसेंट के साथ 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंची.
03:56 PM IST