आज से खुल रहा TCS बायबैक, GDP Growth के खुशनुमा आंकड़े और IPO लिस्टिंग के नए नियम; पढ़ें बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. जीडीपी ग्रोथ
सितंबर तिमाही में देश की GDP 7.6 परसेंट की रफ्तार से बढ़ी. 6.8 परसेंट ग्रोथ का अनुमान था. वहीं, बार्कलेज ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत का ग्रोथ अनुमान 6.3 से बढ़ाकर 6.7 परसेंट किया. पढ़ें: Q2 के लिए आया GDP डाटा, 7.6% की दर से ग्रोथ की इंडियन इकोनॉमी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. ग्लोबल मार्केट्स
मजबूत कॉरपोरेट नतीजों से डाओ में जबरदस्त तेजी आई है. 520 अंकों की छलांग लगाकर इस साल की नई ऊंचाई पर पहुंचा. तो नैस्डैक 100 अंकों की रिकवरी के बाद 32 अंक नीचे बंद हुआ है. GIFT निफ्टी 60 अंक चढ़कर 20325 के ऊपर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. डाओ फ्यूचर्स और निक्केई सपाट हैं. पढ़ें: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में जोरदार तेजी के संकेत, GIFT Nifty 20300 के पार; जानें ताजा अपडेट्स
3. डिफेंस डील
ज़ी बिज़नेस की बड़ी एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर लगी. रक्षा मंत्रालय ने घरेलू कंपनियों से 2 लाख 20 हजार करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी दी. HAL से लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर और तेजस फाइटर जेट खरीदे जाएंगे.
4. जीएसटी नोटिस
सूत्रों के हवाले से खबर है कि डेल्टा कॉर्प को 6000 करोड़ रुपए के GST डिमांड मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली. पढ़ें: Delta Corp के लिए आई अच्छी खबर, ₹6,000 करोड़ GST डिमांड मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत
5. अल्ट्राटेक सीमेंट डील
अल्ट्राटेक सीमेंट केसोराम इंडस्ट्रीज का सीमेंट कारोबार खरीदेगी. केसोराम इंडस्ट्रीज के 52 शेयरों पर अल्ट्राटेक का 1 शेयर मिलेगा.
6. TCS Buyback
आज से TCS का बायबैक खुलेगा. कंपनी 4150 रुपए पर टेंडर ऑफर के जरिए करीब 4 करोड़ शेयर खरीदेगी. GNFC भी 770 के भाव पर आज से बायबैक करेगी. TCS-BuyBack (Period-1-7 Dec 2023, No Of Shares- 4.09 Crore, Price-4150, Tender Offer)
7. Flair Writing IPO
आज फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिस्ट होगी. इश्यू प्राइस 304 रुपए है.
8. IPO Listing का नया नियम
IPO लिस्टिंग के लिए आज से T+3 नियम अनिवार्य हुआ. IPO बंद होने के बाद 3 दिन में लिस्टिंग होगी.
9. फ्यूल प्राइस
कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स करीब 21 परसेंट घटकर 5000 रुपए प्रति टन हुआ. वहीं, एयरलाइंस के लिए अच्छी खबर है कि OMCs ने ATF के दाम लगातार दूसरी बार घटाए. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. साथ ही हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में कटौती की है. OMCs ने 19kg वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 21 रुपये का इजाफा किया है. दूसरी ओर, हवाई ईंधन की कीमतों में करीब 5,189.25 रुपए प्रति किलो लीटर की कटौती की है.
10. एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांटे की टक्कर के बीच BJP का पलड़ा भारी तो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत संभव. मिजोरम में कांग्रेस पिछड़ी दिख रही है.
08:45 AM IST