डिजास्टर रिकवरी साइट की सक्सेसफुल टेस्टिंग, सेंसेक्स 73806 और निफ्टी 22378 पर बंद हुआ
आज शनिवार को NSE, BSE ने डिजास्टर रिकवरी साइट का सफल परीक्षण किया. अंत में सेंसेक्स 61 अंक उछलकर 73806 और निफ्टी 40 अंक उछलकर 22378 अंकों पर बंद हुआ.
Share Market Special Trading Session: डिजास्टर रिकवरी साइट की सक्सेसफुल टेस्टिंग पूरी हुई. सेंसेक्स 61 अंक उछलकर 73806 और निफ्टी 40 अंक उछलकर 22378 अंकों पर बंद हुआ. आज 2 सेशन में कारोबार पूरा है. इस दौरान इंट्राडे में सेंसेक्स ने 73995 और निफ्टी ने 22419 का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC, मारुति और सनफार्मा टॉप लूजर्स रहे.
मार्च में लार्जकैप पर रखें फोकस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्च में निवेशकों को लार्जकैप शेयरों पर फोकस करना चाहिए. मिडकैप-स्मॉलकैप में अब भी बनेगा पैसा. उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी का करेक्शन समाप्त हो गया है. अब मिडकैप में तेजी की बारी है.
#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2024
📉📢#BankNifty का करेक्शन खत्म, अब मिडकैप की बारी?
Largecap में कौनसे से शेयरों से आएगी लीडरशिप?
मिडकैप-स्मॉलकैप में अब भी बनेगा पैसा?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #StocksTips #TradingTips
🚨LIVE : https://t.co/KkCvOmRH8P pic.twitter.com/JhpG8BIFWV
2 सेशन में ट्रेडिंग होगी
2 सेशन में ट्रेडिंग की जाएगी. प्राइमरी साइट पर पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह के 9.15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक ट्रेडिंग की जाएगी. इसके बाद NSE, BSE प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करेगा. सुबह के 11.30 बजे दोबारा डिजास्टर रिकवरी साइट पर लाइव ट्रेडिंग होगी जो 12.30 बजे दोपहर में बंद होगी.
जानें टाइमिंग डीटेल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
पहले सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह के 9 बजे से 9.08 के बीच होगा. दूसरे सेशन की ट्रेडिंग के लिए प्री-ओपन सेशन 11.15 बजे से 11.23 के बीच होगा. डिजास्टर साइट पर क्लोजिंग सेशन 12.40 से 12.50 के बीच होगा. रविवार को बाजार बंद रहेगा. सोमवार को हमेशा की बाजार अपने टाइम पर खुलेगा.
12:44 PM IST