सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद, एनर्जी और मेटल शेयर फिसले, इन घटना से प्रभावित हुआ बाजार
बीते कारोबारी सप्ताह अर्थव्यवस्था, उद्योग और कुछ विशिष्ट कंपनियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं ने डी-स्ट्रीट पर धारणा को काफी हद तक प्रभावित किया.
साप्ताहिक आधार पर एनएसई निफ्टी 50.35 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 24,964.25 और बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 81,381.36 स्तर पर बंद हुआ. एनएसई पर 1287 शेयर हरे निशान और 1214 शेयर लाल निशान पर रहे. वहीं, बीएसई पर 2042 शेयर हरे और 1677 शेयर लाल निशान पर रहे. बीते कारोबारी सप्ताह अर्थव्यवस्था, उद्योग और कुछ विशिष्ट कंपनियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं ने डी-स्ट्रीट पर धारणा को काफी हद तक प्रभावित किया.
BSE इंडस्ट्रियल में 2.05 फीसदी या 313.02 अंकों की तेजी
यूएस फेड रेट कट पर मिश्रित दृष्टिकोण, दूसरी तिमाही के नतीजों को लेकर चिंताएं और मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव का भी असर देखा गया. बीएसई इंडस्ट्रियल में 2.05 प्रतिशत या 313.02 अंक की सबसे अधिक तेजी रही और बीएसई मेटल 1.84 प्रतिशत या 629.85 अंक की सबसे अधिक गिरावट देखी गई. बीते कारोबारी हफ्ते के दौरान आईटी, टेलीकॉम, ऑटो, कैप गुड्स, पावर, हेल्थकेयर जैसे सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, बीएसई कमोडिटीज, एनर्जी, यूटिलिटीज, एफएमसीजी, मेटल , ऑयल एंड गैस सेक्टर नुकसान में रहे.
निफ्टी फार्मा में 2.11 फीसदी की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी में 2.05 फीसदी की गिरावट
आपको बता दें कि बीते सप्ताह एनएसई पर निफ्टी फार्मा में 2.11 प्रतिशत की सबसे अधिक तेजी आई और निफ्टी एफएमसीजी में 2.05 प्रतिशत की सबसे अधिक गिरावट देखी गई। बीते कारोबारी सप्ताह के दौरान निफ्टी मेटल, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, बैंक लाल निशान पर रहे. वहीं, निफ्टी आईटी, ऑटो, मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर, रियल्टी सेक्टर हरे निशान पर रहे.
बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक गिरावट के साथ हुए बंद
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
भारत के बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक आखिरी कारोबारी दिन लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुए, जिसमें टाइटन कंपनी और टाटा स्टील लिमिटेड साप्ताहिक आधार पर सबसे अधिक नुकसान में रहे. आखिरी कारोबारी दिन बैंकों और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड में नुकसान के कारण सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई.आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत या 176.01 अंक गिरकर 81435.40 पर और निफ्टी 0.10 प्रतिशत या 24.15 अंक गिरकर 24974.3 पर बंद हुआ.
01:10 PM IST