Stock Market Closing: नई ऊंचाई छूने के बाद गिरावट पर बंद हुए बाजार; IT शेयर गिरे, सीमेंट और एग्री शेयर चमके
Stock Market Closing: स्टॉक मार्केट में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ है. आज ओपनिंग में दोनों ही इंडेक्स ने नई ऊंचाई को छुआ था.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ है. आज ओपनिंग में दोनों ही इंडेक्स ने नई ऊंचाई को छुआ था. लाइफ हाई छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली छा गई. निफ्टी ने आज 23,411 का नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स ने 77,079 का नया रिकॉर्ड बनाया था. कारोबार खत्म होते-होते निफ्टी 30 अंक गिरकर 23,259 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 203 अंक गिरकर 76,490 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 22 अंक गिरकर 49,780 पर बंद हुआ. IT शेयरों की तेजी पर ब्रेक लग गया है. वहीं आज सबसे ज्यादा तेजी एग्री और सीमेंट सेक्टर में नजर आई.
Stock Market Closing Bell
Top Gainers
Titagarh Rail +12%
Andhra Petro +10.60%
Dredging corp +10%
Repco Home Finance +9.30%
Top Losers
Poonawalla Fincorp -8.20%
Coforge -4%
Landmark Cars -4%
Quick heal Tech -3.62%
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
EIH Associated Hotels +13%
New India Assurance +9.50%
IRB Infra -9.30%
Mphasis -3.20%
Agro & fertilizers Gainers
FACT +14%
National Fertilizers +11.85%
Dhanuka Agri +11.50%
Rallis India +11.20%
Stock Market Closing Bell
Nifty Gainers
Ultratech Cement +3.65%
Hero Moto +2.60%
Grasim +2.80%
Dr Reddy +1%
Nifty losers
Tech Mahindra -2.55%
Infosys -2.2%
Wipro Ltd -1.90%
M&M -1.70%
Stock Market Closing Bell
- Nifty -0.13% -30.95 at 23259.20
- Nifty Bank -0.04% -22.30at 49780.90
- Sensex -0.27% -203.28 +76490.08
- Nifty smallcap +1.51% +259.60 at 17475.15
- Nifty midcap +0.08% +41.05 at 53235.75
Stock Market Closing Bell
- लाइफ हाई छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली
- निफ्टी ने 23,411 का नया रिकॉर्ड बनाया
- सेंसेक्स ने 77,079 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी 30 अंक गिरकर 23,259 पर बंद
- सेंसेक्स 203 अंक गिरकर 76,490 पर बंद
- निफ्टी बैंक 22 अंक गिरकर 49,780 पर बंद
Stock Market Closing Bell
स्टॉक मार्केट में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ है. आज ओपनिंग में दोनों ही इंडेक्स ने नई ऊंचाई को छुआ था.
Stock Market LIVE: Editor's Take
🎯बाजार के लिए अभी क्या है संकेत?#Nifty के लिए क्या है रेंज?#BankNifty आज 50000 के ऊपर बंद हुआ तो क्या होगा?
नीचे में खरीदें, ऊपर में मुनाफावसूली करें?#Midcap शेयरों में क्या करें?
जानिए पूरी स्ट्रैटेजी @AnilSinghvi_ से#MarketStrategy #AnilSinghvi #StockMarket… pic.twitter.com/oQLxmh2ZwD
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2024
Stock Market LIVE: MAY AMFI DATA (MoM)
- मई में `20,904 Cr का रिकॉर्ड SIP इनफ्लो
- SIP इनफ्लो `20,371 Cr से बढ़कर `20,904 Cr (MoM)
- SIP AUM `11.26 Lk Cr से बढ़कर `11.53 Lk Cr (MoM)
- MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो `2.39 Lk से घटकर `1.11 Lk Cr
- MF इंडस्ट्री AUM 2.9% बढ़कर ~58.91 Lk Cr
- ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो `1.9 Lk Cr से घटकर `42,295 Cr
- ओपन एंडेड डेट फंड AUM `14.6 Lk Cr से बढ़कर `15.12 Lk Cr
- ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट इनफ्लो `18920 Cr से बढ़कर `34,697 Cr
- ओपन एंडेड इक्विटी फंड AUM `24.7 Lk Cr से बढ़कर `25.4 Lk Cr
- गोल्ड ETF नेट इनफ्लो ~827 Cr
- इंडेक्स फंड्स में नेट इनफ्लो ~4490 Cr: AMFI
- आर्बिट्राज फंड नेट इनफ्लो ~12758 Cr: AMFI
- सेक्टोरल, थीमैटिक फंड्स नेट इनफ्लो ~19,213 Cr: AMFI
- मई में ओवरनाइट फंड्स नेट इनफ्लो ~6645 Cr: AMFI
- लिक्विड फंड्स नेट इनफ्लो ~25,873 Cr: AMFI
Stock Market LIVE: PM Awas योजना पर बड़ी घोषणा
🔴🏘️#BigBreaking
PMAY-G के लिए 2 Cr अतिरिक्त घरों को मंजूरी संभव
- (PMAY-G : प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण)
जानिए पूरी डिटेल्स @pandeyambarish से👇#PMModi #NarendraModi @PMOIndia @narendramodi @Neha_1007 #PradhanMantriAwasYojanaGramin pic.twitter.com/25wJrsFX14
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2024
Stock Market LIVE:
Ahluwalia Contracts
- कंपनी को ~483 Cr के 2 ऑर्डर मिले
- Birla Arnaa LLP से `384 Cr का ऑर्डर
- इंडियन फाइनेंशियल टेक से `99 Cr का ऑर्डर
Stock Market LIVE: Markets@1
- लगातार चौथे दिन तेजी के साथ मिड और स्माल कैप इंडेक्स लाइफ हाई पर
- IT को छोड़ ज्यादा सेक्टर में खरीदारी
- आंध्र प्रदेश से जुड़े ज्यादातर स्टॉक्स में तेजी
- खबरों के चलते पतंजलि फूड, Kec International , EIH Associated Hotels में खरीदारी
- ब्लॉक डील के बाद Mphasis में गिरावट
Stock Market LIVE: MGL in Focus
📊वीकेंड पर MGL कंपनी की एनालिस्ट बैठक, MGL के शेयर में कैसा एक्शन?
बैठक के बाद ब्रोकरेजेज की क्या राय?🤔
MGL Analyst Meeting Highlights👇#MGL #AnalystMeeting #StockMarket #BusinessNews #StocksInFocus @VarunDubey85 @AnilSinghvi_
Zee Business LIVE: https://t.co/6SeLrTlJvK pic.twitter.com/CYcMgRe8sp
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2024
Stock Market LIVE: Market Outlook
चुनाव और बाजार
नई सरकार में नीतियों में खास बदलाव की उम्मीद नहीं... आने वाले बजट में Capex पर बाजार की नजर... डिफेंस, ग्रीन एनर्जी, सेमी कंडक्टर्स पर Govt का फोकस: वैभव सांघवी, CEO & MD, ASK Hedge Solution
🌀चुनाव और बाजार
नई सरकार में नीतियों में खास बदलाव की उम्मीद नहीं... आने वाले बजट में Capex पर बाजार की नजर... डिफेंस, ग्रीन एनर्जी, सेमी कंडक्टर्स पर Govt का फोकस: वैभव सांघवी, CEO & MD, ASK Hedge Solutions#LoksabhaElections2024 #StockMarket #investment @managingmoney… pic.twitter.com/tmaic6PUjs
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2024
Stock Market LIVE: बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले
पहले घंटे में ही बाजार में गिरावट दर्ज हो रही है. बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गए हैं. सेंसेक्स में लाइफ हाई से 500 अंकों का नुकसान आया था, वहीं, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट दर्ज हो रही थी.
Stock Market LIVE: Stock of the Day
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी CEAT में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/vUPxTePCUg
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2024