SEBI: इन्वेस्टर्स के फायदे की बात, अब नियम और शर्तों पर नहीं होगी कंफ्यूजन, ब्रोकर्स को करना होगा ये काम
शेयर बाजारों के अंतर्गत ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैन्डर्ड फोरम (ISF) सेबी की सलाह से सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें के क्रियान्वयन के लिये फॉर्म, संचार की प्रकृति, दस्तावेज का रूप और विस्तृत मानक एक जनवरी, 2024 तक प्रकाशित करेगा.
पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने सोमवार को ब्रोकरों को महत्वपूर्ण नियम और शर्तों के बारे में अपने ग्राहकों को बताने को कहा है. इस पहल का मकसद चीजों को समझने में आसान बनाना है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि शेयर बाजारों के अंतर्गत ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैन्डर्ड फोरम (ISF) सेबी की सलाह से सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें के क्रियान्वयन के लिये फॉर्म, संचार की प्रकृति, दस्तावेज का रूप और विस्तृत मानक एक जनवरी, 2024 तक प्रकाशित करेगा.
क्या हैं नए नियम?
सेबी के मुताबिक, ब्रोकर-क्लाइंट रिलेशनशिप की अहम शर्तों पर क्लाइंट की सहमति जरूरी है. ग्राहकों को सभी शर्तें ठीक से समझ आनी चाहिए. सेबी के नियम के अनुसार, 1 अप्रैल से महत्वपूर्ण शर्तों पर क्लाइंट की सहमति लेनी जरूरी होगी. मौजूदा क्लाइंट्स को ब्रोकर्स 1 जून तक अहम शर्तों की सूचना देंगे. ब्रोकर्स इंडस्ट्री फोरम 1 जनवरी या उससे पहले अहम बातें पब्लिश करेगा.
🔸 ब्रोकर-क्लाइंट रिलेशनशिप की अहम शर्तों पर क्लाइंट की सहमति जरूरी
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 13, 2023
🔸मकसद ग्राहक सभी अहम शर्तों को ठीक से समझ सकें#Brokers #BrokersIndustryForum @BrajeshKMZee pic.twitter.com/JaGX405S9u
अगर आईएसएफ दस्तावेज को पूर्ण या आंशिक रूप से प्रकाशित करने में असमर्थ है, तो सेबी अपने विवेक पर उसी के संबंध में मानक प्रकाशित करेगा. नये ग्राहकों को शामिल करने के मामले में बाजार प्रतिभागियों के कार्यान्वयन और अनुपालन की तारीख एक अप्रैल होगी. मौजूदा ग्राहकों के लिये एमआईटीसी एक जून तक ग्राहकों को ई-मेल या संचार के किसी अन्य उपयुक्त माध्यम से सूचित करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(भाषा से इनपुट)
09:42 AM IST