SBI Q3 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को ₹14205 करोड़ का प्रॉफिट, ब्याज से कमाई भी बढ़ी-जानिए पूरी डीटेल्स
SBI Q3 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि कंसो प्रॉफिट 14205 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा ब्याज से होने वाली कमाई यानी NII भी 38,068.62 करोड़ रुपए रही.
SBI Q3 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि कंसो प्रॉफिट 68% बढ़ा है. जोकि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान 14205 करोड़ रुपए रहा. जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 13,360 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा ब्याज से होने वाली कमाई यानी NII भी 38,068.62 करोड़ रुपए रही.
प्रोविजन में आई 17% की गिरावट
शेयर बाजार को दी जानकारी में SBI ने बताया कि उसका प्रोविजन 17% घटा है. यह दिसंबर तिमाही में 5,760 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 6,974 करोड़ रुपए थी. BSE पर SBI का शेयर 3% की मजबूती के साथ 544.45 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
NPA में आई गिरावट
SBI का घरेलू NIM 29 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 3.69% रहा. दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA रेश्यो भी घटकर 3.14% रहा, जोकि पिछली तिमाही में 3.52% रही थी. नेट NPA की बात करें तो दिसंबर तिमाही में यह 0.77% रहा, जो पिछली तिमाही में 0.80% रहा था. दिसंबर तिमाही के दौरान कैपिटल एडिकेसी रेश्यो 13.27% रही. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक सालाना आधार पर क्रेडिट ग्रोथ 17.60% रही. साथ ही डोमेस्टिक एडवांस 17% बढ़ी. एडवांसेज बढ़ने की बढ़ी वजह रिटेल पर्सनल और कॉरपोरेट एडवांस रहा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टोरी अपडेट हो रही है...
04:31 PM IST