Q3 में 16.9 फीसदी उछला Coal India Limited का मुनाफा, आय में भी हुआ इजाफा, एक साल में दिया है 104% रिटर्न
Coal India Limited Q3 Result: महारत्न PSU कोल इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के नेट फ्रॉफिट में 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
![Q3 में 16.9 फीसदी उछला Coal India Limited का मुनाफा, आय में भी हुआ इजाफा, एक साल में दिया है 104% रिटर्न](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/02/12/170032-cil.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Coal India Limited Q3 Result: सार्वजनिक क्षेत्र की महारात्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 16.9 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी को मुनाफे के अलावा ऑपरेटिंग इनकम के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. आपको बता दें कि देश के घरेलू कोयला उत्पादन में 80 फीसदी हिस्सा कोल इंडिया लिमिटेड का है.
Coal India Limited Q3 Result: 9,069.19 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा, ऑपरेटिंग इनकम में भी आया उछाल
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का एकीकृत शुद्ध लाभ (CIL Q3 Profit) चालू वित्त वर्ष की तीसरी दिसंबर में समाप्त तिमाही में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 9,069.19 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी तिमाही में 7,755.55 करोड़ रुपये था. कंपनी की इंटीग्रेटेड ऑपरेटिंग इनकम (CIL Q3 Operating Income) अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 36,153.97 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इसी तिमाही में 35,169.33 करोड़ रुपये थी.
Coal India Limited Q3 Result: कंपनी के सेल्स में हुई बढ़ोत्तरी, कामकाजी मुनाफे भी उछला
कंपनी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में सालाना आधार पर कामकाजी मुनाफे (CIL EBITDA) में 453 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. अप्रैल से दिसंबर तक कंपनी का कारोबारी मुनाफा 32,451 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में ये 31,998 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी के सेल्स वॉल्यूम में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 33,011.11 करोड़ रुपए रहा था. पिछले साल समान तिमाही में 32,429 करोड़ रुपए था.
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
![Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/17/212028-nearbook1.jpg)
Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग
![Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/19/212199-stock-market.png)
Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल
कोल इंडिया लिमिटेड का दिसंबर तिमाही के बाद बाजार पूंजीकरण 2,31,719 करोड़ रुपए है. सोमवार को कंपनी का शेयर 4.80 फीसदी की गिरावट के साथ 434.30 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 103.85% का रिटर्न दिया है.
09:04 PM IST