Ram Mandir Pran Pratishtha: RBI ने बदला मनी मार्केट का टाइम, 22 जनवरी को लेट से खुलेगा बाजार
Money Market Timing: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Temple Pran Prathistha) के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मनी मार्केट के समय में बदलाव किया है.
(File Image)
(File Image)
Money Market Timing: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Temple Pran Prathistha) के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मनी मार्केट के समय में बदलाव किया है. केंद्रीय बैंक ने मुद्रा बाजार (Money Market) 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे. यह 9 बजे के बजाय दोपहर 2.30 बजे खुलेंगे. सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के बाद यह फैसला किया गया.
2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा कारोबार
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के सर्कुलर के अनुसार, सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के कारण रिजर्व बैंक के दायरे में आने वाले अलग-अलग मार्केट्स के कारोबारी घंटों को भी छोटा कर दिया गया है. आरबीआई ने सर्कुलर में कहा कि केंद्रीय बैंक के दायरे में आने वाले बाजारों के लिए कारोबार का समय सोमवार को अपराह्न 2.3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.
Market Trading Hours on January 22, 2024https://t.co/KmRzCp7zDw
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 19, 2024
सरकारी दफ्तरों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) के कारण 22 जनवरी को देश भर में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह सोमवार को निर्धारित है.
कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा, "अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे."
05:48 PM IST