काशी-अयोध्या संग करें इन जगहों का प्लान, 8 दिन की होगी यात्रा, जानिए किराया
IRCTC Tour Package: अगर आप काशी-अयोध्या घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डीटेल.
काशी-अयोध्या संग करें इन जगहों का प्लान, 8 दिन की होगी यात्रा, जानिए किराया
काशी-अयोध्या संग करें इन जगहों का प्लान, 8 दिन की होगी यात्रा, जानिए किराया
IRCTC Tour Package: अगर आप काशी-अयोध्या घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी आपके लिए ट्रेवल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा. ये टूर पैकेज अप्रैल के लिए है. तो चलिए जानते हैं पैकेज को लेकर डीटेल.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1781243172523257944
कब शुरू हो रहा है ये पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत 28 अप्रैल से हो रही है.
कहां से शुरू होगी पैकेज की शुरुआत
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस पैकेज में की शुरुआत पुणे से होगी.
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
वाराणसी:- सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती
अयोध्या: राम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू नदी पर आरती
प्रयाग: त्रिवेणी संगम
कितना आएगा खर्च
इस टूर पैकेज की शुरुआती खर्च 13710 रुपये है. स्वीपर क्लास में टिकट बुक करने के लिए आपको 13710 रुपये देने होंगे. 3rd AC में टिकट बुक करने के लिए आपको 24500 रुपये देने होंगे. वहीं 2nd AC के लिए 29700 रुपये देने होंगे.
कितने दिनों का होगा टूर पैकेज
ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है. इस पैकेज में आपको वाराणसी, अयोध्या घूमने का मौका मिलेगा.
पैकेज को कैसे बुक करें?
आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इस दिए लिंक पर क्लिक कर करें बुक
इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WZBG13 पर जा सकते सकते हैं.
इस लिंक से डायरेक्ट बुक कर सकते हैं टूर पैकेज
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1781243172523257944
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
- 9321901804
- 9321901808
02:03 PM IST