शराब बनाने वाली कंपनी का शेयर बना अनिल सिंघवी का न्यू ईयर पिक, डबल करेगा आपका प्रॉफिट
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने न्यू ईयर पिक के तौर पर शराब बनाने वाली कंपनी Tilaknagar Industries को चुना है. यह शेयर आपका पैसा डबल कर सकता है.
Anil Singhvi New Year Pick.
Anil Singhvi New Year Pick.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने न्यू ईयर पिक के तौर पर शराब बनाने वाली कंपनी Tilaknagar Industries को चुना है. यह शेयर आज 10% की तेजी के साथ 330 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. कंपनी ने सोमवार को सितंबर तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया था. Q2 में कंपनी ने रिकॉर्ड EBITDA रिपोर्ट की. प्रॉफिट में 82% का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह तेलंगाना और कर्नाटक का तीसरा सबसे बड़ा IMFL ब्रांड है.
Tilaknagar Industries Share Price Target
अनिल सिंघवी ने Tilaknagar Industries को संवत 2081 के तहत न्यू ईयर पिक के तौर पर चुना है. अगले 1-2 सालों के नजरिए से निवेश करना है. पहला टारगेट 400 रुपए, दूसरा 500 रुपए और तीसरा 600 रुपए का है. सोमवार क्लोजिंग के मुताबिक, यह डबल से भी ज्यादा है. शेयर में किसी कारण अगर 50 रुपए की गिरावट आती है तो SIP करने की सलाह है. मार्केट गुरु ने 2023 की दिवाली में भी इस स्टॉक को आपके लिए पिक किया था.
#Samvat2081 | Anil Singhvi की दमदार New Year Pick🚨
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 5, 2024
↪️मजबूत और अनुभवी मैनेजमेंट, शानदार टर्नअराउंड स्टोरी
↪️हर ₹50 की गिरावट पर खरीदारी का मौका?
↪️मजबूत ग्रोथ आउटलुक वाली कौन सी कंपनी - जानिए इस वीडियों में..#StockMarket #TradingTips #InvestmentOpportunities @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/diq9cTOq8Y
नेट आधार पर कर्जमुक्त हो गई कंपनी
मार्केट गुरु ने कहा कि Tilaknagar Industries का मैनेजमेंट काफी एफिशिएंट है. कंपनी भारी कर्ज में थी जिससे बाहर निकल कर आई है. यह एक टर्न-अराउंड स्टोरी है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है. सारे कर्ज का भुगतान हो गया है. कंपनी अब पॉजिटिव कैशफ्लो जेनरेट कर रही है और पूरी तरह कर्जमुक्त हो चुकी है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर इसके पास 25 करोड़ का कैश है. Q1 में कंपनी ने 22.3 करोड़ का कर्ज कम किया था जिसके बाद कुल कर्ज 42.6 करोड़ रुपए थी. Q2 में इसे चुकाने के बाद वह नेट कैश पर बैठी है. ओवरऑल सेक्टर और कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.
Tilaknagar Industries Q2 Results
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Q2 रिजल्ट की बात करें तो EBITDA 66 करोड़ रुपए का रहा और सालाना आधार पर 39.1% का ग्रोथ दर्ज किया गया. 422 bps सुधार के साथ एबिटा मार्जिन 17.6% रहा. नेट प्रॉफिट 82% ग्रोथ के साथ 58 करोड़ रुपए रहा. यह तेलंगाना और कर्नाटक का तीसरा सबसे बड़ा IMFL ब्रांड है. नेट आधार पर कंपनी कर्जमुक्त हो गई है. ग्रॉस डेट अह 92 करोड़ रुपए का है जो मार्च 2019 में 1119 करोड़ रुपए था. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 20%, तीन महीने में 40% और एक साल में 35% का रिटर्न दिया है.
11:27 AM IST