BSE में ज़ी बिज़नेस का Bell Ringing Celebration; बड़े दिग्गजों ने निवेशकों को दी ये सलाह
ये व्यूरशिप दिखाती है कि बाजार जी बिजनेस के साथ ही खुलता है. मार्केट ओपनिंग के दौरान जी बिजनेस का मार्केट शेयर 90 फीसदी रहा है. इस बड़ी उपलब्धि पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपने पैनल के साथ BSE में Bell Ringing Celebration किया.
ज़ी बिजनेस ने आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बेल रिंगिंग सेलिब्रेशन (Bell Ringing celebration) किया. जी बिजनेस ने अबतक की सबसे ज्यादा व्यूरशिप के चलते BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बेल रिंगिंग सेलिब्रेशन किया है. ये व्यूरशिप दिखाती है कि बाजार जी बिजनेस के साथ ही खुलता है. मार्केट ओपनिंग के दौरान जी बिजनेस का मार्केट शेयर 90 फीसदी रहा है. इस बड़ी उपलब्धि पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपने पैनल के साथ BSE में Bell Ringing Celebration किया. हिंदी, अंग्रेजी सभी बिज़नेस चैनल में Highest TRP का रिकॉर्ड बनाया है.
जी बिजनेस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
ज़ी बिजनेस ने 41वें हफ्ते में TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जी बिजनेस ने 77 परसेंट से ज्यादा TRP के साथ सभी हिंदी-अंग्रेजी बिज़नेस चैनलों को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है. बाजार खुलने के दौरान मार्केट शेयर 90 परसेंट से भी ज्यादा रहा है, जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
#ZeeBusinessNumber1| ज़ी बिज़नेस के Highest TRP रिकॉर्ड का सेलिब्रेशन 👑
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 5, 2024
हिंदी, इंग्लिश सभी बिज़नेस चैनल में ज़ी बिज़नेस का Highest TRP का रिकॉर्ड 😍#BSE से #AnilSinghvi और बाजार के दिग्गज के साथ Bell Ringing Celebration 😍#ZeeBusiness #StockMarket #BellRinging #BSE… pic.twitter.com/Sr5sEvL50y
देश का नंबर-1 चैनल जी बिजनेस
बता दें कि बीएसई में आज जी बिजनेस की व्यूरशि का जश्न मनाया जा रहा है. डाटा की बात करें तो बाजार के कारोबार के दौरान जी बिजनेस का मार्केट शेयर 91 फीसदी रहा है. सिर्फ बाजार ही नहीं, 24 घंटे और सातों दिन जी बिजनेस नंबर-1 चैनल रहा है. व्यूरशिप के मामले में जी बिजनेस ने लीडरशिप हासिल की है.
रिटेल इन्वेस्ट के लिए सलाह
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
BSE के CEO सुंदरारामन रामामूर्ति की निवेशकों को सलाह जारी की है. उनके मुताबिक रिटेल इन्वेस्टर को सोच समझकर कर ही करें बाजार में निवेश करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के बाद जो कुल नए डीमैट अकाउंट्स खुले हैं, उसमें 80 फीसदी महानगरों को छोड़कर दूसरे शहर के लोग शामिल हैं और इसमें युवाओं की हिस्सेदारी ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि युवा निवेशकों को म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना चाहिए क्योंकि उसमें रिस्क डायवर्सिफिकेशन अच्छा है.
इसके अलावा मार्केट दिग्गज नवनीत मुनोत ने इस मौके पर कहा कि मार्केट से अच्छे रिटर्न की यात्रा जारी रहेगी. इसके अलावा रामदेव अग्रवाल ने कहा कि हिंदी भाषी इलाकों में निवेशकों का पसंदीदा चैनल जी बिजनेस है. रमेश दमानी ने कहा कि जी बिजनेस मार्केट का आईना है. निवेशकों तक जानकारी पहुंचाने में ज़ी बिज़नेस की अहम भूमिका है.
10:48 AM IST