Chhath Puja Trains: छठ पर लोगों को घर पहुंचाने के लिए आज भी चल रही हैं कई सारी ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Chhath Puja Special Trains: आज 5 नवंबर को भी रेलवे की तरफ से कई सारी छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है. आइए देख लेते हैं इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और लिस्ट.
Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा के त्योहार पर आखिरी समय तक श्रद्धालुओं को घर पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार हर संभव प्रयास कर रही है. दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे मंत्रालय ने पहले ही 7500 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर दिया है. पिछले साल रेलवे ने 4500 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का चलाया था. आज 5 नवंबर को भी रेलवे की तरफ से कई सारी छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है. आइए देख लेते हैं इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और लिस्ट.
सेंट्रल रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि रेलवे लगातार फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. 3 नवंबर को रेलवे ने 188 और 4 नवंबर को 185 स्पेशल ट्रेनों को चलाया था. वहीं, सेंट्रल रेलवे द्वारा अभी तक 206 दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया है. इसमें से 88 ट्रेनें मुंबई से चली हैं.
आज (5 नवंबर) चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें
- 01067 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- करीमनगर विशेष
- 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष
- 01045 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- प्रयागराज विशेष
- 01107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - संतरागछछी विशेष
- 01143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर विशेष
- 01421 दौंड - कलबुर्गी विशेष
- 01430 हड़पसर - लातूर विशेष
- 01175 पुणे - सावंतवाडी रोड विशेष
- 01202 पुणे - नागपुर विशेष
- 01205 पुणे - दानापुर विशेष
- 01415 पुणे - गोरखपुर विशेष
- 01481 पुणे - दानापुर विशेष
- 01422 कलबुर्गी - दौंड विशेष
- 01429 लातूर - हड़पसर विशेष
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए उठाए ये कदम
- स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा गाड़ियों की पंक्चुअलिटी की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
- यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था. भीड़ प्रबंधन के लिए लगाए गए हैं अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान.
- कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने रखे हैं रिजर्व रेक. अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल चलाने की व्यवस्था की गई है.
Reported By:
सौरभ पांडेय
Written By:
कुमार सूर्या
Updated: Tue, Nov 05, 2024
11:23 AM IST
11:23 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़