छठ पूजा पर घर जाने का पक्का जुगाड़, इन शहरों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का चला रही है रेलवे, देखिए पूरी लिस्ट
Chhath Puja 2024 Special Trains: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि छठ पूजा उत्सव के मद्देनजर भारतीय रेलवे इस साल दिल्ली क्षेत्र से 13 दिनों में 195 विशेष ट्रेनें चला रहा है.
Chhath Puja 2024 Special Trains: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि छठ पूजा उत्सव के मद्देनजर भारतीय रेलवे इस साल दिल्ली क्षेत्र से 13 दिनों में 195 विशेष ट्रेनें चला रहा है. इस पहल का उद्देश्य त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ को सुविधाजनक बनाना है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने छठ पूजा की भीड़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों से भी बातचीत की. भारतीय रेलवे ने बताया कि वह छठ पूजा के लिए यात्रियों की उनके गृहनगर तक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देश भर में विशेष ट्रेनें चलाएगा.
इन स्टेशनों से चल रही है छठ स्पेशल ट्रेन
रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, मुंबई, बांद्रा, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है.
रेलवे ने किए क्या-क्या इंतजाम
उन्होंने कहा कि, "छठ पूजा के दौरान अपने गृहनगर जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए कई ट्रेनें चला रहे हैं. कल हमने 160 से ज्यादा ट्रेनें चलाई और आज हमारी योजना 170 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों को तैनात किया गया है और यात्रियों की किसी भी तरह की मदद के लिए रेल सेवक मौजूद हैं. विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं और लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए स्टेशनों पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं."
टिकट बुकिंग की मिलेगी पूरी सुविधा
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कुमार ने कहा, "टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सिस्टम से बुक किए जा सकते हैं. जो लोग कन्फर्म टिकट प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वे अनारक्षित सीटों का उपयोग कर सकते हैं. हमने यात्रियों की अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. वरिष्ठ और शारीरिक रूप से विकलांग नागरिकों की सहायता के लिए रेल सेवक मौजूद हैं."
छठ एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार सहित भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मनाया जाता है. छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित एक हिंदू त्योहार है. इसमें पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए सूर्य को धन्यवाद देने के लिए अनुष्ठान और प्रार्थना शामिल है.
03:14 PM IST