छठ पूजा से काम पर वापस लौटने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे आज चला रही 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
Chhath Puja Special Trains: महापर्व छठ का त्योहार मनाकर काम पर वापस लौट रहे लोगों को आसानी से पहुंचाने और ट्रेनों, स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे 8 नवंबर से अपने 500 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का इंतजाम किया है.
Chhath Puja Special Trains: महापर्व छठ का त्योहार मनाकर काम पर वापस लौट रहे लोगों को आसानी से पहुंचाने और ट्रेनों, स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे 8 नवंबर से अपने 500 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का इंतजाम किया है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस दिवाली और छठ के त्योहार पर पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 248 पूजा विशेष गाड़ियाँ 1,668 फेरों में चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 147 विशेष गाड़ियां 556 फेरों में चलाई गई थीं. 08 नवम्बर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से/को 37 विशेष गाड़ियाँ तथा पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 10 विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी.
ये रही 8 नवंबर को चल रही स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश से/को चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
08 नवम्बर, 2024 को 09450 गोरखपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 07.30 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 09.30 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 09062 गाजीपुर सिटी-उधना विशेष गाड़ी, गाजीपुर सिटी से 09.30 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 03122 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 11.30 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 14.30 बजे
चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी, बनारस से 14.30 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 01416 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 17.30 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 20.55 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 02587 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.10 बजे चलाई
जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 22.05 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 23.25 बजे चलाई जायेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 09449 अहमदाबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 04.30 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 09061 उधना-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी, गाजीपुर सिटी 06.30 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 05004 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 07.30 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 08.50 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 10.00 बजे
पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 03121 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 10.10 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी, बनारस 10.30 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 05633 नारंगी-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 13.00 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 05063 कोलकाता-मऊ विशेष गाड़ी, मऊ 13.20 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 01415 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 16.00 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 05302 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ विशेष गाड़ी, मऊ 17.45 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 18.00 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 18.20 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 04829 जोधपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 20.50 बजे पहुंचेगी.
08 नवम्बर, 2024 को 09031 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 21.00 बजे पहुंचेगी.
बिहार से/को चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
- 08 नवम्बर, 2024 को 05743 छपरा-कटिहार विशेष गाड़ी, छपरा से 04.30 बजे चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी, छपरा से 09.55 बजे चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी, लखनऊ से 14.15 बजे चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 05298 छपरा-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी, छपरा से 15.20 बजे चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 05115 छपरा-उधना विशेष गाड़ी, छपरा से 21.30 बजे चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 02269 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी, छपरा से 23.00 बजे चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 05744 कटिहार-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 05110 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 06.45 बजे पहुंचेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 05297 पाटलिपुत्र-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 10.50 बजे पहुंचेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें
- 08 नवम्बर, 2024 को 01208 समस्तीपुर-नागपुर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 04195 आगरा कैंट-फारबिसगंज विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 04645 बरौनी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 04058 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 09067 उधना-बरौनी विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 05284 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
- 08 नवम्बर, 2024 को 04683 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी चलाई जायेगी.
स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं. रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है. प्रमुख स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं, जिसमें उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सिटिंग एरिया, सी.सी.टी.वी. कैमरे इत्यादि की व्यवस्था की गई है.
10:31 AM IST