छठ से वापस काम पर लौटने के लिए कंफर्म टिकट का हुआ इंतजाम! रेलवे ने कर दिया 500 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
Chhath Puja Special Trains: महापर्व छठ का त्योहार मनाकर काम पर वापस लौट रहे लोगों को आसानी से पहुंचाने और ट्रेनों, स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे 8 नवंबर से अपने 500 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का इंतजाम किया है.
Chhath Puja Special Trains: महापर्व छठ का त्योहार मनाकर काम पर वापस लौट रहे लोगों को आसानी से पहुंचाने और ट्रेनों, स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे 8 नवंबर से अपने 500 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का इंतजाम किया है. रेलवे बोर्ड ने एक प्रेस नोट में बताया कि काम पर वापस लौटने वाले पैसेंजर्स के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इसके लिए समस्तीपुर, दानापुर डिविजनों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की योजना बनाई है.
किस दिन चलेगी कितनी स्पेशल ट्रेन?
बता दें कि 8 नवंबर की सुबह सूर्योदय की पूजा होने के बाद स्टेशनों पर पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ने वाली है. इसे मैनेज करने के लिए रेलवे ने 164 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. इसके बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 9 नवंबर के लिए 160 स्पेशल ट्रेनों, 10 नवंबर के लिए 161 और 11 नवंबर को 155 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है.
1 दिन में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से अधिक पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल
रेलवे बोर्ड के मुताबिक, 4 नवंबर को भारतीय रेलवे ने एक ही दिन में रिकॉर्ड में 120.72 लाख लोगों को पहुंचाया. इसमें 19.43 लाख रिजर्व पैसेंजर और 101.29 लाख अनारक्षित गैर-उपनगरीय यात्री शामिल थे. यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त आबादी से अधिक है.
36 दिन में 65 लाख पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल
TRENDING NOW
इसने पिछले 36 दिनों में 4,521 स्पेशल ट्रेनों में 65 लाख पैसेंजर्स को ट्रांसपोर्ट करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने का भी दावा किया. बोर्ड ने कहा कि इन एक्स्ट्रा सेवाओं ने मौजूदा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा समारोहों के दौरान सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
बोर्ड के अनुसार, 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारी अवधि के दौरान बढ़ी हुई यात्रा मांग को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे ने कुल 7,724 विशेष ट्रेनों की घोषणा की, जो पिछले साल की 4,429 की तुलना में 73 फीसदी अधिक है.
12:41 PM IST