रिकॉर्ड सेल्स के बाद Maruti Suzuki के लिए मिला अब तक का सबसे बड़ा टारगेट, 45% रिटर्न
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड सेल्स रिपोर्ट की. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर सुपर बुलिश है और अब तक का सबसे बड़ा टारगेट दिया गया है.
Maruti Suzuki Share Price Target.
Maruti Suzuki Share Price Target.
Maruti Suzuki Share Price Target: मारुति सुजुकी ने अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की. पिछले महीने कंपनी ने कुल 206434 यूनिट वाहन बेचे. इसमें डोमेस्टिक सेल्स 163130 यूनिट, एक्सपोर्ट 33168 यूनिट और दूसरे OEM को 10136 यूनिट वाहन बेचे गए. रिकॉर्ड सेल्स के बाद इस दिग्गज ऑटो स्टॉक में खरीद की सलाह दी गई है और अब तक इसके लिए सबसे बड़ा टारगेट दिया गया है. फिलहाल यह शेयर 11054 रुपए पर है और पिछले एक महीने में 12-13% का करेक्शन आया है. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यहां गोल्डन मौका है.
Maruti Suzuki ने अक्टूबर में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की
मारुति सुजुकी को लेकर डोमेस्टिक ऐनालिस्ट Centrum Broking ने रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने कहा कि अक्टूबर सेल्स में सालाना आधार पर 3.6% का ग्रोथ दर्ज किया गया. डोमेस्टिक सेल्स में गिरावट है लेकिन एक्सपोर्ट में तेजी है. एंट्री लेवल वाहन की सेल्स पर दबाव बना हुआ है, लेकिन यूटिलिटी व्हीकल सेल्स में तेजी दिखी. टोयोटा को की जाने वाली बिक्री लगातार मजबूती में है. ब्रोकरेज का मानना है कि लॉन्ग टर्म का ग्रोथ इंटैक्ट है.
Maruti Suzuki का लॉन्ग टर्म ग्रोथ इंटैक्ट
ब्रोकरेज ने कहा कि SUV सेगमेंट में लगातार ग्रोथ देखा जा रहा है. डोमेस्टिक सेल्स में इसका योगदान 45% है. CNG व्हीकल्स का वॉल्यूम में योगदान 35% है और यह लगातार बढ़ रहा है. एक्सपोर्ट का डेटा मजबूत है. इसके अलावा Suzuki और Toyota मिलकर बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रहे हैं. FY25 की चौथी तिमाही में दोनों कंपनियों की बनाई गई पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की जाएगी. ओवरऑल ब्रोकरेज का कहना है कि CNG/hybrid वाहन पर कंपनी का फोकस है. SUVs के लिए लाइन-अप मजबूत है और इसकी सेल्स हेल्दी बनी हुई है. शॉर्ट टर्म विकनेस को छोड़ दें तो लॉन्ग टर्म का ग्रोथ इंटैक्ट है.
Maruti Suzuki Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए सेंट्रम ब्रोकिंग ने Maruti Suzuki के शेयर में BUY की रेटिंग और 16060 रुपए का अब तक का सबसे बड़ा टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 11000 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह टारगेट 45% से अधिक है. 1 अगस्त को स्टॉक ने 13675 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया था. वहां से यह करीब 20% करेक्टेड भी है. ऐसे में वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:22 AM IST