PVR इस साल खोलेगी 100 स्क्रीन, Inox के साथ मर्जर भी फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद
निवेश की रकम पर गौतम दत्ता ने कहा कि कंपनी यह रकम इंटर्नल एक्रुअल और कुछ कर्ज के जरिए जुटाएगी. बता दें कि कंपनी पर जून के अंत तक करीब 1450 करोड़ रुपए का कर्ज रहा.
मूवी थिएटर कंपनी PVR Cinemas FY23 में 100 नई स्क्रीन खोलेगी. इसके लिए कंपनी 350 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. कंपनी के चीफ एग्जीक्युटिव गौतम दत्ता ने कहा कि यह ट्रेंड अगले 2 से 3 साल के लिए भी जारी रहेगी. साथ ही Inox Leisure के साथ मर्जर पर उन्होंने कहा कि यह फरवरी 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. उसके बाद दोनों का कारोबार एक-दूसरे से जुड़ा होगा.
दर्शकों की सिनेमा हॉल में वापसी से मिल रहा फायदा
एजेंसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि दर्शक अब सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. इससे फूड एंड बेवरेज बिक्री भी बढ़ी है. इसके चलते कंपनी के विस्तार योजना को सपोर्ट मिल रहा है. दत्ता ने कहा कि जिन शहरों में कंपनी की मौजूदगी है उन्ंहीं शहरों में करीब 60 फीसदी नई स्क्रीन खुलेंगे, जबकि अन्य नई स्क्रीन नए शहरों में खुलेंगे. नई स्क्रीन लोकेशन पर उन्होंने कहा कि राउरकेला, देहरादून, वापी, चेन्नई, कायंबटूर, तिरुवंतपुरम और अहमदाबाद में विस्तार योजना की मंशा है.
महंगाई से बढ़ा प्रति स्क्रीन निवेश
निवेश की रकम पर गौतम दत्ता ने कहा कि कंपनी यह रकम इंटर्नल एक्रुअल और कुछ कर्ज के जरिए जुटाएगी. बता दें कि कंपनी पर जून के अंत तक करीब 1450 करोड़ रुपए का कर्ज रहा. उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले PVR हर साल करीब 90 स्क्रीन खोलती थी. इसमें प्रति स्क्रीन 3 करोड़ रुपए का निवेश होता था, लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते प्रति स्क्रीन निवेश अब बढ़कर 3.5 करोड़ रुपए हो गया है.
जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
ओवर द टॉप यानि OTT प्लैटफॉर्म जैसे Netflix या Amazon Prime से बने जोखिम पर दत्ता ने कहा कि हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह डिबेट पूरी तरह सुलझ गई है. जून तिमाही में 2.5 लाख दर्शकों ने सिनेमा हाल आकर फिल्म देखी. इसके चलते आय और मुनाफे में जोरदार उछाल देखने को मिली. कंपनी ने सोमवार को पुणे के ग्लोबल मॉल में 6 नई स्क्रीन खोले. यह पुणे में कंपनी की छठी प्रॉपर्टी है. दत्ता ने कहा कि पश्चिम भारत से आने वाली कंपनी की कुल आय पुणे की हिस्सेदारी 16 फीसदी है.
03:57 PM IST