अब घर बैठे मोबाइल से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव, ये है तरीका
लॉकडाउन के चलते पेट्रोल-डीजल (petrol price today) की मांग में बड़ी गिरावट आई है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि लॉकडाउन की स्थिति में आप कैसे अपने घरों पर बैठकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव आसानी से जान सकते हैं.
देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (corornavirus) का असर सभी देशों पर देखने को मिल रहा है. दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद है. इस समय सिर्फ जरूरी सेवाओं में नौकरी करने वाले लोग ही बाहर निकलते हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल (petrol price today) की मांग में बड़ी गिरावट आई है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि लॉकडाउन की स्थिति में आप कैसे अपने घरों पर बैठकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव आसानी से जान सकते हैं-
कई दिनों से नहीं पेट्रोल-डीजल के भाव
बता दें देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1 अप्रैल को कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में 1 रुपए का इजाफा हुआ था. बता दें यह इजाफा वैट बढ़ने के कारण हुआ था. आइए जानें आपके शहर में क्या हैं एक लीटर तेल के भाव-
शहरों के नाम | पेट्रोल (प्रति लीटर) | डीजल (प्रति लीटर) |
दिल्ली | 69.59 रुपए | 62.29 रुपए |
मुंबई | 75.30 रुपए | 65.21 रुपए |
कोलकाता | 73.30 रुपए | 65.62 रुपए |
चेन्नई | 72.28 रुपए | 65.71 रुपए |
नोएडा | 72.03 रुपए | 62.96 रुपए |
इस तरह जानिए घर बैठे पेट्रोल-डीजल के नए रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 06 बजे रेट जारी करती हैं. सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करने के लिए आप 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भाव पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
09:55 AM IST