Petrol-Diesel Price: 75 डॉलर के नीचे आया क्रूड का भाव, क्या सस्ता हो गया तेल? यहां जानें ताजा रेट्स
11 नवंबर को जारी हुई कीमतों के मुताबिक, आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि यहां आप अपने शहर की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव में गिरावट दर्ज हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब कच्चा तेल सस्ता होता है तो अमूमन घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इसका असर देखने को मिलता है. 11 नवंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 11 नवंबर को जारी हुई कीमतों के मुताबिक, आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि यहां आप अपने शहर की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
महानगरों में तेल की कीमतें
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये 94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है. इसके अलावा मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है. वहीं कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है. आखिर में चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है.
शहर पेट्रोल डीजल
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27
कब कम हुए थे दाम
तेल कंपनियों की ओर से इस साल की शुरुआत में पेट्रोल और डीजल सस्ता किया गया था. मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी लेकिन इसके बाद तेल कंपनियों की ओर ऐसी कोई राहत नहीं दी गई है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आम लोगों को राहत मिल सकती है लेकिन सरकार की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
रोज सुबह अपडेट होती हैं कीमत
ता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं.
06:30 AM IST