NSE Co-location Case: चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ चलेगा केस, NSE बोर्ड ने दी इजाजत, जानिए पूरा मामला
NSE Co-location Scam: एनएसई बोर्ड ने Chitra Ramkrishna और अन्य के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दी है. पिछले हफ्ते NSE की बोर्ड बैठक में इजाजत दी गई है. NSE ने केस चलाने के बोर्ड के फैसले की जानकारी सीबीआई (CBI) को भी दी है.
NSE Co-location Scam: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के को-लोकेशन स्कैम में जांच का सामना कर रही NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) को बड़ा झटका लगा है. एनएसई बोर्ड ने Chitra Ramkrishna और अन्य के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दी है. पिछले हफ्ते NSE की बोर्ड बैठक में इजाजत दी गई है. NSE ने केस चलाने के बोर्ड के फैसले की जानकारी सीबीआई (CBI) को भी दी है. NSE Co-location केस में सीबीआई ने बोर्ड से केस की इजाजत मांगी थी.
CBI देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में हुए घोटाले की जांच कर रही है. इस मामले में 2018 में केस दर्ज किया था. पिछले साल 6 मार्च को चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया गया था. इसके पहले एक ट्रायल कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाल ही में चित्रा रामकृष्ण को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिली है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर, तैयार हुई चिनिया केले की नई प्रजाति, एक पौधे से निकलेगा 30-35 किलो केला, होगी बंपर कमाई
क्या है NSE Co-location Scam?
को-लोकेशन स्कैम मामले में साल 2018 में एफआईआर दर्ज हुई थी. एनएसई की को-लोकेशन सेवा होती है, जिसके तहत ब्रोकरेज फर्म्स को अपने सर्वर एनएसई कैंपस में रखने की अनुमति होती है, इससे उन्हें मार्केट अपडेट्स तेजी से मिलते हैं. लेकिन जांच में सामने आया कि इस सर्विस के जरिए कुछ ब्रोकर्स ने छेड़छाड़ करके करोड़ों का मुनाफा कमाया है. आरोप थे कि NSE ने कुछ ट्रेडर्स को एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग को बढ़ाने के लिए कुछ ब्रोकर्स को अवैध तरीके से इसका एक्सेस दिया था. इसको लेकर सीबीआई ने चित्रा रामकृष्ण और आनंद सुब्रमण्यम से पूछताछ की थी.
#NSE के बोर्ड ने #ChitraRamkrishna और अन्य के खिलाफ केस की इजाजत दी: सूत्र #ZeeBusiness Live👉 https://t.co/Tveq3njGkr#ShareMarket | #StockMarket pic.twitter.com/HfRKK9jCFQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 13, 2023
इसके बाद NSE में कॉरपोरेट गवर्नेंस में कई कमियों को लेकर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की, और जो चीजें सामने आईं, वो हैरान करने वाली थीं. रामकृष्ण पर आरोप लगे थे कि वो NSE की टॉप पोस्ट पर बैठकर अपने पद और अपने अधिकारों का बुरी तरह से इस्तेमाल कर रही थीं. उन पर आरोप है कि उन्होंने आनंद सुब्रमण्यम की हायरिंग और प्रमोशन स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड और NRC की अनुमति के बिना की थी. कंपनी के अंदर से आरोप उठे थे कि सुब्रमण्यम के पास इससे जुड़ा कोई एक्सपीरियंस नहीं था, जिसके लिए उन्हें हायर किया गया था. रामकृष्ण ने अवैध तरीके से सुब्रमण्यम की सैलरी भी बढ़ाई थी.
ये भी पढ़ें- यहां किसानों को गरमा बीज की होगी होम डिलीवरी, 15 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा अभियान, जानिए सबकुछ
पूर्व एमडी और सीईओ पर जो सबसे बड़ा आरोप लगा वो ये था कि वो 'हिमालय पर बैठे किसी योगी' से सलाह लेकर NSE का कामकाज चला रही थीं और उसकी ही सलाह से फैसले लेती थीं.
SEBI ने एनएसई, रामकृष्ण और रवि नारायण समेत दो दूसरे अधिकारियों पर सीनियर लेवल पर भर्ती में खामियों को लेकर जुर्माना लगाया था. नारायण 1994 से मार्च, 2013 तक एनएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर.जबकि रामकृष्ण अप्रैल, 2013 से दिसंबर, 2016 तक एनएसई की एमडी और सीईओ थीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:58 PM IST