Nifty ने छुआ रिकॉर्ड हाई, कहां होगी कमाई, किन सेक्टर्स में लगाएं पैसा? जानें एक्सपर्ट से
बाजार में लाइफ हाई पर निवेशकों के लिए कहां कमाई के मौके बनेंगे. इस बाजार को कैसे देखें, इसके लिए Mutual Fund इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज और Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा से बातचीत की.
Nifty 50 ने मंगलवार को अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया है. इंडेक्स 22,800 के लेवल के ऊपर पहली बार पहुंच गया. ऐसे में अब बाजार में लाइफ हाई पर निवेशकों के लिए कहां कमाई के मौके बनेंगे. इस बाजार को कैसे देखें, इसके लिए Mutual Fund इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज और Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा से बातचीत की.
मिहिर वोरा ने कहा कि मार्केट चिंताओं को पार करके निकल रहा है. ग्लोबल चिंताएं ही ज्यादा दिखाई दे रही है. अमेरिका में महंगाई दर ज्यादा है. जापानी करेंसी येन कमजोर हुई है. लेकिन भारतीय बाजार अभी भी बहुत सकारात्मक बने हुए हैं. रिटेल निवेशक भी पॉजिटिव बने हुए हैं. मार्केट अपने आप को पोजीशन कर रहा है. घरेलू सेक्टर्स अच्छा कर रहे हैं, ग्लोबल सेक्टर्स उतना अच्छा नहीं कर रहे.
क्या चुनाव का कोई असर होगा?
वोरा ने कहा कि बाजार मौजूदा सरकार के आने की संभावनाओं को लेकर ही बुलिश हो रहा है. कितना बहुमत होगा, ये बाद की बात है. लेकिन अगर कम बहुमत आता है और बाजार में निगेटिव इंपैक्ट आता है, तो भी ये शॉर्ट टर्म वॉलेटिलिटी देखने को मिल सकता है. हालांकि, स्थिर सरकार आती है तो बाजार पर कोई निगेटिव इंपैक्ट नहीं दिखेगा. जो ग्रोथ है वो जारी रहेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ग्लोबल निवेशक हैं, उन्हें ग्लोबल इकोनॉमी में इतनी तेजी नहीं दिख रही है. अमेरिकी इंटरेस्ट रेट के ज्यादा होने के चलते वहां ज्यादा पैसे लगा रहे हैं. लेकिन घरेलू इन्वेस्टर्स लगातार पैसा डाल रहे हैं. उन्हें ग्रोथ दिख रहा है. उसी का कॉन्फिडेंस बाजार में दिख रहा है.
पैसा कहां लगाना है?
दो तीन थीम हैं जहां पर फोकस रहेगा. पहला प्रीमियम कंजम्प्शन, जैसे- ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, होटल, डाइनिंग आउट, हाई एंड कार, हाई एंड रियल एस्टेट. सा ही फाइनेंशियल सेविंग्स से जुड़े सेक्टर जैसे- म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, ब्रोकिंग, कैपिटल मार्केट में भी तेज ग्रोथ होगी. ये इनकम और डेमोग्राफिक से जुड़ा थीम है.
बाकी घरेलू थीम हैं- मैन्यूफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, असेट क्रिएशन करने वाले सेक्टरों में भी ग्रोथ रहेगी. तीसरा ऐसे थीम वाली कंपनियां होंगी, जो नए बिजनेस मॉडल लेकर आ रही हैं. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं, उनपर भी फोकस रहेगा.
03:19 PM IST