जोरदार बिकवाली के बीच 22000 के नीचे फिसला Nifty, जानें गुरुवार को कहां रहेगा सपोर्ट
जोरदार बिकवाली में Nift 22000 के नीचे फिसल गया है. बाजार में गिरावट के कई महत्वपूर्ण कारण हैं. एक दिन में निवेशकों के 13.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए. जानिए गुरुवार को निफ्टी का सपोर्ट कहां है.
मिडकैप और स्मॉलकैप की ताबड़तोड़ बिकवाली के बाद शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है. बुधवार को Nifty 22000 के नीचे फिसल गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तो सवा पांच फीसदी तक की गिरावट आई है. आज की गिरावट में निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. बाजार के जानकारों का मानना है कि मार्च में वोलाटिलटी बनी रहेगी. आइए जानते हैं कि गुरुवार को निफ्टी का सपोर्ट कहां रहेगा और इंपोर्टेंट लेवल्स क्या हैं.
नियर टर्म में बाजार पर रहेगा दबाव
Motilal Oswal के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि 7 दिनों के कंसोलिडेशन के बाद निफ्टी 22000 के नीचे आया है. आज की बिकवाली में सभी सेक्टर में भारी गिरावट आई. मिडकैप और स्मॉलकैप की भारी बिकवाली ने सेंटिमेंट कमजोर कर दिया है. SEBI की तरफ से कई एक्शन लिए गए हैं. म्यूचुअल फंड का स्ट्रेस टेस्ट होने वाला है. हाई वैल्युएशन वाले स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग हुई है. नियर टर्म में बाजार पर दबाव बने रहने की उम्मीद है. निफ्टी के लिए 21500 पर मेजर सपोर्ट बना हुआ है.
इमीडिएट आधार पर 21860 पर निफ्टी का सपोर्ट
HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स ने बड़े पैमाने पर प्रॉफिट बुकिंग की है. निफ्टी के लिए 21750-21860 का रेंज महत्वपूर्ण है. 22400-22460 के स्तर पर बड़ा अवरोध है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि इमीडिएट आधार पर 21860 पर सपोर्ट बना हुआ है. इसके नीचे आने पर बियरिश ट्रेंड दिख सकता है. 21500 पर निफ्टी के लिए हेल्दी सपोर्ट है और 22250 पर अवरोध बना हुआ है.
बाजार में अभी और गिरावट संभव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Angel One के टेक्निकल ऐनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि बुल्स के लिए शॉर्ट टर्म में चैलेंज बरकरार है. अभी और गिरावट संभव है. अगर किसी तरह की तेजी आती है तो लॉन्ग पोजिशन को ट्रेडर्स हलका करें. निफ्टी के लिए नियर टर्म में 22200 - 22250 पर अवरोध है. इमीडिएट आधार पर 21850 - 21800 पर सपोर्ट बना हुआ है. उसके नीचे 21500 के स्तर पर इंपोर्टेंट सपोर्ट है.
08:25 PM IST