NCDEX ने ऑप्शंस इन गुड्स कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार बंद किया, 15 अप्रैल से नहीं होगा कारोबार
कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज NCDEX ने Options in Goods कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार बंद करने का ऐलान किया है. 12 अप्रैल यानी शुक्रवार आखिरी ट्रेडिंग सेशन होगा.
कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज NCDEX ने Options in Goods कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार बंद करने का ऐलान किया है. 15 अप्रैल से एनसीडीईएक्स पर ऑप्शन इन गुड्स में कारोबार नहीं होगा. इस फैसले का वायदा कारोबार पर कोई असर नहीं होगा. NCDEX पर कमोडिटी का वायदा कारोबार चलता रहेगा. फिलहाल इस एक्सचेंज पर मसाला, ग्वार, मक्के में होता था Options in Goods का ट्रेड.
12 अप्रैल को ट्रेडिंग का आखिरी सेशन होगा
12 अप्रैल यानी शुक्रवार को NCDEX पर ऑप्शन ऑन गुड्स का आखिरी कारोबार होगा. 15 अप्रैल से यह कारोबार बंद हो जाएगा. वर्तमान में धनिया का अप्रैल, मई और जून का ऑप्शन एक्सपायर हो रहा है. जीरा का अप्रैल और मई में ऑप्शन एक्सपायर हो रहा है.
NCDEX ने ऑप्शंस इन गुड्स कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार बंद किया
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 11, 2024
15 अप्रैल से नहीं होगा ऑप्शंस इन गुड्स कॉन्ट्रैक्ट्स में कारोबार
जानिए पूरी खबर मृत्युंजय कुमार झा से#NCDEX #Commodity #Derivative @MrituenjayZee pic.twitter.com/LRDIgoApfq
कम वॉल्यूम के कारण लिया गया फैसला
जी बिजनेस के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि NCDEX का फैसला ऑप्शन इन गुड्स को बंद करने का है ना कि वायदा कारोबार पर यह लागू होगा. बंद करने के पीछे यह कारण माना जा रहा है कि वॉल्यूम कम देखा जा रहा था. इसे बंद करने के पीछे फिलहाल अभी कोई और बड़ा कारण नहीं दिख रहा है.
06:09 PM IST