Commodity Special: जीरे में चौंकाने वाली तेजी; 6 महीने में भाव दोगुने, 2 महीने में Jeera 52% उछला
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sat, May 13, 2023 08:18 AM IST
इस साल जीरे में चौंकाने वाली तेजी आई है. एक साल में जीरे की कीमतों में 120% का उछाल आया है. NCDEX पर जीरे का वायदा भाव 50,000 रुपये के करीब पहुंच गया. 6 महीने में जीरे का भाव दोगुने हो गए. जीरे वायदा 2 महीने में 52% उछला. आखिर क्यों बढ़े जीरे के दाम? जीरे में अब आगे क्या होगा? एक्सपोर्ट के क्या हैं हालत? मंडियों में क्या है जीरे का हाल? देखिए #CommoditySpecial में ये खास शो - 'उछाल...सवाल...पड़ताल' मृत्युंजय कुमार झा के साथ.