Market Wrap: लाइफ हाई छूने के बाद गिरे बाजार, जानें क्या थे ट्रिगर्स; अगले हफ्ते कहां रखें नजर?
शेयर बाजार में बीते हफ्ते नए रिकॉर्ड हाई बने, लेकिन करेक्शन भी आया. बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. जानिए बाजार किन ट्रिगर्स का हुआ शिकार और अगले हफ्ते आपको कहां नजर रखनी है.
कभी लाइफ हाई, तो कभी करेक्शन... बीते हफ्ते बाजार में अच्छा-खासा एक्शन रहा. कारोबारी हफ्ता 4 दिनों का था. लेकिन एक्शन पूरा रहा. खासकर Nifty Bank का नया रिकॉर्ड हाइलाइट था. बैंकों के Q4 Results के चलते इंडेक्स पहली 49,900 के पार गया था. इसके अलावा सेंसेक्स 75,000 के पार गया तो निफ्टी ने इंट्राडे में नया हाई बनाया था. लेकिन बाजार में मुनाफावसूली हावी होती दिखी और करेक्शन भी आया. बैंकिंग, फाइनेंशियल्स, ऑटो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखी.
ग्लोबल बाजारों में रिकवरी
ग्लोबल बाजारों में भी अच्छी रिकवरी दिखी. यूएस मार्केट्स में DOW, Nasdaq ने गेन किया. टेक कंपनियों के नतीजों ने बाजार को सपोर्ट किया. एक बड़ा ट्रिगर यूएस फेड का फैसला भी था- लगातार 7वीं बार ब्याज दरों को स्थिर रखा गया है. इनफैक्ट इस साल जो तीन रेट कट की संभावनाएं बन रही थीं, वो खत्म हो गई हैं. साल के अंत में एक रेट कट आ सकता है.
गोल्ड-क्रूड में सुस्ती
इधर, इस फैसले के बाद गोल्ड की कीमतों में सुस्ती आ गई. गोल्ड कॉमेक्स पर 2300 डॉलर के आसपास आ गया है. रिकॉर्ड हाई से 140 डॉलर नीचे है. कच्चे तेल क्रूड ने भी इस हफ्ते बड़ी गिरावट देखी. ये सात हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया 83 डॉलर के आसपास.
चौथी तिमाही के नतीजों पर एक्शन
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
चौथी तिमाही के नतीजों के चलते स्टॉक्स में एक्शन रहा. Coal India, Tata Chemicals, Birlasoft, Dabur India, Havells, Adani Enterprises, Coforge, Jana Small Finance Bank जैसी कंपनियों ने नतीजे पेश किए. अगले हफ्ते कई और नतीजे आने वाले हैं, जिसमें L&T, Tata Power, Asian Paints, BPCL, HPCL, Mahanagar Gas, Gujrata Gas, TVS Motor, Hero Motocorp, Dr. Reddy Lab, SBI ढेरों कंपनियां शामिल हैं. इनपर फोकस तो रहेगा, साथ ही अमेरिका के आर्थिक आंकड़े भी बाजार का मूड बना और बिगाड़ सकते हैं. जॉब डेटा पर नजर रहेगी. साथ ही गोल्ड और क्रूड की चाल भी देखेंगे कि यहां से क्या मूव आता है. बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स भी अहम रहेंगे.
10:00 AM IST