Assocham ने मार्केट रेगुलेटर को दी नसीहत, कहा- सेंटीमेंट्स से प्रभावित हो रहे हैं रिटेल इन्वेस्टर, बनाएं जागरूक
एसोचैम-केयरएज रेटिंग्स (Assocham-CareEdge Ratings) की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटेल पार्टिसिपेशन बाजारों की लिक्विडिटी को बेहतर बनाने में मददगार होते हैं.
मार्केट रेगुलेटर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रिटेल निवेशकों को बाजार के बारे में जागरूक और शिक्षित किया जाए क्योंकि वे धारणा से बहुत अधिक प्रभावित होते हैं. उद्योग की एक रिपोर्ट में यह कहा गया. एसोचैम-केयरएज रेटिंग्स (Assocham-CareEdge Ratings) की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटेल पार्टिसिपेशन बाजारों की लिक्विडिटी को बेहतर बनाने और ऑर्डर बुक को गहन करने में मददगार होते हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता के दौर में डाइवर्सिफाइड इन्वेस्टर बेस उभरते बाजारों की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. हालांकि, इससे बाजार में अस्थिरता भी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- 500, 1000 के पुराने नोट बदल सकते हैं विदेशी नागरिक, RBI ने बढ़ाई डेडलाइन, जानिए क्या है मामला
सटोरिया ट्रेंडिंग से निवेशकों को बचाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट में कहा गया, रिटेल इन्वेस्टर्स भावनाओं से बहुत अधिक प्रभावित होते हैं और Buy-Hold की दीर्घकालिक निवेश रणनीतियों के बजाय सटोरिया व्यापार में ज्यादा शामिल हो जाते हैं.
एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने इस रिपोर्ट के बारे में कहा कि बाजार के सुगम संचालन के लिए निवेशकों को अधिक जागरूक करना जरूरी है. रिपोर्ट के अनुसार, टियर-2 और टियर-3 शहरों की अधिक भागीदारी के साथ 2020-21 में इक्विटी बाजार में खुदरा भागीदारी में तेज उछाल देखा गया.
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking: गोल्ड हॉलमार्किंग पर आया बड़ा अपडेट, शुरू होगी ये व्यवस्था, क्वालिटी की मिलेगी गारंटी
रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्तिगत निवेशकों की बाजार हिस्सेदारी 2020-21 में बढ़कर 45 प्रतिशत हो गई, जो एनएसई के बाजार कारोबार का लगभग आधा है. इसके साथ कॉरपोरेट, घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों के शेयरों में गिरावट रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
06:36 PM IST