उत्तर प्रदेश में उद्योग के लिए पहले से बेहतर माहौल, एसोचैम ने कहा- राज्य के पास निवेश हासिल करने का दमदार मौका
उत्तर प्रदेश में अगले महीने वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) के आयोजन को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच उद्योग मंडल एसोचैम का कहना है कि उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए माहौल पहले के मुकाबले काफी बेहतर है और प्रदेश के पास निवेश हासिल करने के सबसे मजबूत अवसर हैं.
उत्तर प्रदेश में उद्योग के लिए पहले से बेहतर माहौल, एसोचैम ने कहा- राज्य के पास निवेश हासिल करने का दमदार मौका
उत्तर प्रदेश में उद्योग के लिए पहले से बेहतर माहौल, एसोचैम ने कहा- राज्य के पास निवेश हासिल करने का दमदार मौका
उत्तर प्रदेश में अगले महीने वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) के आयोजन को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच उद्योग मंडल एसोचैम का कहना है कि उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए माहौल पहले के मुकाबले काफी बेहतर है और प्रदेश के पास निवेश हासिल करने के सबसे मजबूत अवसर हैं. एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि सरकार अब खुद ही उद्योगों की तरफ कदम बढ़ाते हुए उन्हें निवेश के अवसर दिखाने की कोशिश कर रही है. इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा.
यूपी के पास निवेश हासिल करने का शानदार मौका
एसोचैम द्वारा 20-21 जनवरी को ‘पर्यावरण सुरक्षा और हरित ऊर्जा अनुकूल अभियान’ (जैम) के तहत आयोजित दो दिन के सम्मेलन के मौके पर लखनऊ पहुंचे सूद ने आगामी 10-12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन की सफलता की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘जहां तक उत्तर प्रदेश का सवाल है तो उसके पास निवेश हासिल करने के बहुत मजबूत अवसर हैं.’’
देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है उत्तर प्रदेश
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, अन्य राज्यों से इसका संपर्क बहुत अच्छा है और अब प्रदेश को लेकर कारोबारियों का अनुभव भी बेहद उत्साहजनक हैं. अगर कोई व्यक्ति कहीं निवेश करना चाहता है, तो वह एक मजबूत तथा स्थायी नीति और बेहतर कानून-व्यवस्था को ही कसौटी मानता है. अब उत्तर प्रदेश में ये दोनों चीजें बेहद सकारात्मक हैं, जो पहले नहीं हुआ करती थीं.’’ सूद ने कहा कि हाल ही में एसोचैम के कई सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में निवेश किया है और उनके अनुभव बहुत अच्छा संदेश देते हैं.
दीपक सूद ने ग्रेटर नोएडा के डाटा सेंटर का किया जिक्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थापित डाटा सेंटर का जिक्र करते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े केंद्रों में गिना जाने वाला ये केंद्र आश्चर्यजनक रूप से बहुत जल्द बनकर तैयार हो गया. सरकार प्रदेश में उद्योगों को जिस तरह बढ़ावा दे रही है, उसके लिए वे बधाई की पात्र है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में औद्योगिक विकास की दिशा में जो काम हो रहा है, वह बेहद उत्साहजनक है.
भाषा इनपुट्स के साथ
01:57 PM IST