इकोनॉमी ग्रोथ के लिए टैक्स में राहत जरूरी, जानिए ASSOCHAM की क्या है राय
Indian economy: ऐसोचैम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. निरंजन हिरानंदानी ने कहा कि अगले चार से छह महीने में जीडीपी ग्रोथ 10 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए, जो अभी छह प्रतिशत के आस-पास चल रहा है. उन्होंने जीएसटी में भी कटौती की पैरवी की है.
टैक्स के दबाव को कम करने से इकोनॉमी को इसका फायदा मिलेगा. (जी बिजनेस)
टैक्स के दबाव को कम करने से इकोनॉमी को इसका फायदा मिलेगा. (जी बिजनेस)
देश की इकोनॉमी को और आगे ले जाने के लिए टैक्स को और कम करने की वकालत ASSOCHAM ने की है. संगठन का कहना है कि टैक्स के मोर्चे पर सरकार को और रिफॉर्म करने की जरूरत है. ऐसोचैम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. निरंजन हिरानंदानी का यह कहना है. उन्होंने कहा कि अगले चार से छह महीने में जीडीपी ग्रोथ 10 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए, जो अभी छह प्रतिशत के आस-पास चल रहा है. उन्होंने जीएसटी में भी कटौती की पैरवी की है.
हीरानंदानी ने कहा कि लिक्विडिटी को एसएमई (SME) तक पहुंचाने की बेहद जरूरत है. उनका कहना है कि जो इकोनॉमिक पॉलिसी है उसमें कैसे उपाय करें ताकि इसमें हम आगे बढ़ सकें. हमारी यह भी कोशिश होनी चाहिए कि जिस 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कही है, वहां तक हम वर्ष 2025 तक जरूर पहुंच जाएं.
इकोनॉमी ग्रोथ को लेकर #ASSOCHAM के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. निरंजन हिरानंदानी से ज़ी बिज़नेस की खास बातचीत... @N_Hiranandani @ASSOCHAM4India pic.twitter.com/cVUVVpMUzm
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2019
उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से सुझाव दे रहे हैं कि इकोनॉमी (Economy) को ऊपर ले जाने के लिए क्या-क्या उपाय करने की जरूरत है. सरकार को जीडीपी (GDP) में 25 प्रतिशत तक की और कमी करने की जरूरत है. टैक्स के दबाव को कम करने से इकोनॉमी को इसका फायदा मिलेगा.
01:28 PM IST