Stock Market Closing: बाजार में चौतरफा हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1-1% मजबूत बंद; मिड-स्मॉलकैप शेयरों में जमकर खरीदारी
Stock Market LIVE: आज बुधवार को शेयर बाजारों में दमदार कारोबार रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 पर्सेंट से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए हैं. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज बढ़िया खरीदारी आई.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों के लिए बुधवार (7 अगस्त) को दमदार शुरुआत हुई है. निफ्टी 300 अंक ऊपर था, तो सेंसेक्स भी लगभग 1,000 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी आई थी. ओपनिंग में सेंसेक्स 972 अंक चढ़कर 79,565 पर खुला. निफ्टी 297 अंक चढ़कर 24,289 पर खुला और बैंक निफ्टी 538 अंक चढ़कर 50,286 पर खुला. आईटी इंडेक्स 2% तेजी पर था. आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी. इसके अलावा, NBFCs ओर सरकारी शेयर भी बढ़िया उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.
Rupee Closing: रुपया बिना बदलाव के 83.96/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
Godawari Power Ispat
Dr. Lal Path Labs
NLC India
Pidilite Industries
Midcap Gainers
Oil India
Cummins India
Bharat Heavy Electricals
GMR Airport Infrastructure
Midcap Losers
Gland Pharma
LIC Housing Finance
Fortis Healthcare
Max Healthcare
Stock Market LIVE: Gainers/Losers
Nifty Gainers
ONGC
Coal India
Adani Enterprises
Power Grid Corporation of India
Nifty Losers
IndusInd Bank
Eicher Motors
Tech Mahindra
Titan
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +1.33%
- Sensex +1.13%
- Bank Nifty +0.87%
- Nifty SmallCaps 100 +2.82%
- Nifty Midcap 100 +2.40%
Stock Market Closing Bell
- बाजार शानदार तेजी के साथ बंद
- निफ्टी 300 अंक उछलकर 24300 के पास बंद
- सेंसेक्स में 875 अंकों की तेजी, 79470 के पास बंद
- निफ्टी बैंक 370 अंक उछलकर 50100 के पास बंद
- मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स भी शानदार तेजी के साथ बंद
Stock Market Closing Bell
आज बाजार में दमदार कारोबार के बाद दमदार क्लोजिंग भी हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 पर्सेंट से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए हैं. मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में आज बढ़िया खरीदारी आई.
Rupee Update: रुपया 83.97/$ के रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़का
Stock Market LIVE: Markets @1
Nifty Smallcap100 +2.1%
Nifty Midcap100 +1.96%
Cement Gainers
Everest Industries
Orient Cement
Mangalam Cement
Sagar Cement
Defense Gainers
Astra Micro
Bharat Electronics
Data Patterns
Bharat Dynamics
Pharma Gainers
Jubilant Ingrevia
SMS Lifesciences
Astec Lifesciences
Piramal Pharma
Railway Gainers
Kernex Micro
Astra Micro
Ircon International
Texmaco Rail
Midcap Gainers
Oil India
Cummins India
PB Fintech
Supreme Industries
Midcap Losers
Gland Pharma
EIH
Bata India
Bosch
Stock Market LIVE: AIA Engineering Share Buyback
- शेयर बायबैक को बोर्ड मंजूरी मिली
- टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी
- 10 Lk शेयरों के बायबैक को मंजूरी मिली
- शेयर बायबैक पर कंपनी `500 Cr खर्च करेगी
- `5000/Sh के भाव पर बायबैक को मंजूरी मिली
Stock Market LIVE: Shyam Metalics
- जुलाई में स्टेनलेस स्टील बिक्री 219% बढ़ी (YoY)
- स्टेनलेस स्टील बिक्री 219% बढ़कर 5699 टन (YoY)
- जुलाई में एल्युमीनियम फॉयल बिक्री 28% घटी (YoY)
- एल्युमीनियम फॉयल बिक्री 28% घटकर 1571 टन (YoY)
- जुलाई में Pellet बिक्री 24% बढ़कर 1.03 Lk टन (YoY)
- जुलाई में कार्बन स्टील बिक्री 4% बढ़कर 1.31 Lk टन (YoY)
- जुलाई में स्पॉन्ज आयरन बिक्री 53% बढ़कर 85,447 टन (YoY)
- जुलाई में स्पेश्यालिटी अलॉय बिक्री 20% बढ़कर 19,300 टन (YoY)
Stock Market LIVE: Bharat Forge के कैसे रहेंगे नतीजे, क्या है अनुमान?
Bharat Forge Q1FY25 (Conso) (yoy) 8th Aug
Revenue 425 CR VS 3877 CR UP 9.6%
EBITDA 680 CR VS 595 CR UP 14.3%
Margin 16% VS 15.3%
PAT 310 CR VS 214 CR UP 45%
बेहतर नॉन ऑटो वॉल्यूम के चलते कुल वॉल्यूम 8% YoY बढ़ने की उम्मीद
Realization/ton में 5% की गिरावट संभव
घरेलू आय 22.5% से और एक्सपोर्ट आय 5% से बढ़ने का अनुमान
USA और यूरोप सब्सिडियरी के बेहतर ऑपरेटिंग पेरोफर्माने से मार्जिन में सुधार की उम्मीद
अन्य आय बढ़ने और टैक्स रेट घटने से मुनाफे पर असर संभव
डिफेन्स और एयरोस्पेस सेगमेंट के आउटलुक पर नज़र
Stock Market LIVE: LTCG Indexation पर राहत के बाद खबर पर चर्चा
✅LTCG पर सरकार ने बहुत बड़ी राहत दी है.. प्रॉपर्टीज बेचने वाली कंपनियों को इंडेक्सेशन का लाभ नहीं मिलेगा: निरंजन हीरानंदानी, CMD, Hiranandani Group
देखिए निरंजन हीरानंदानी के साथ @AnilSinghvi_ की खास बातचीत...@N_Hiranandani @hiranandanigrp @ZeeBusiness pic.twitter.com/2K7RI2v2jr
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2024
Stock Market LIVE: निफ्टी पर इंडेक्सेस में बढ़िया तेजी
- रियल्टी इंडेक्स में करीब 2% की तेजी
- ऑटो इंडेक्स भी करीब 2% उछला
- मेटल इंडेक्स में करीब 2.5% की तेजी
- आईटी इंडेक्स में 2% की तेजी
- ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 3.2% की तेजी
Stock Market LIVE: बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट
- सेंसेक्स 501 अंक फिसला
- निफ्टी 118 अंक फिसला
- बैंक निफ्टी 447 अंक फिसला
- निफ्टी मिडकैप में 410 अंकों की गिरावट
- निफ्टी स्मॉलकैप में 150 अंकों की कमजोरी
Stock Market LIVE: Editor's Take
#EditorsTake | रियल एस्टेट में LTCG में राहत कितना बड़ा पॉजिटिव?🥰
🏠LTCG में इस राहत से किसे होगा फायदा?
जानिए @AnilSinghvi_ से #LTCG #CapitalGainsTax #Indexation #RealEstate pic.twitter.com/ujcH2XfFL5
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2024