Stock Market Closing: सेंसेक्स 80,000 के नीचे आया, निफ्टी भी फ्लैट; दिग्गज शेयरों ने बाजार को संभाला
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में सपाट क्लोजिंग के साथ हफ्ता खत्म हुआ. सेंसेक्स 80,000 के नीचे आ गया तो निफ्टी हल्की तेजी के साथ 24,300 के ऊपर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (5 जुलाई) को सपाट क्लोजिंग के साथ हफ्ता खत्म हुआ. सेंसेक्स 80,000 के नीचे आ गया तो निफ्टी हल्की तेजी के साथ 24,300 के ऊपर बंद हुआ. दिग्गज शेयरों में तेजी से बाजार संभलता नजर आया.
Stock Market LIVE: Stocks in Focus
- RVNL +17.50%
- Ahluwalia Contracts +13%
- Raymond Ltd +10%
- BEML +8.40%
Top Gainers
- Tanfac Ltd +14.50%
- Marksans Pharma +14%
- Shilpa Medicare +14%
- Ircon International +9.70%
Top Losers
- Utkash Small Finance Bank -3.40%
- Medplus Health -3%
- Brigade Enterprises -3.20%
- PB Fintech -3%
Stock Market LIVE: Nifty Gainers/Losers
- Nifty Gainers
- ONGC +4%
- SBI +2.60%
- Britannia +2.30%
- Reliance Ind +2.3%
Nifty losers
- HDFC Bank -4.50%
- Titan - 2%
- Tata Steel -1%
- M&M -0.61%
Stock Market Closing Bell
- बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखा
- निफ्टी 21 अंक चढ़कर 24,323 पर बंद
- सेंसेक्स 53 अंक गिरकर 79,996 पर बंद
- निफ्टी बैंक 443 अंक गिरकर 52,660 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजारों में सपाट क्लोजिंग के साथ हफ्ता खत्म हुआ. सेंसेक्स 80,000 के नीचे आ गया तो निफ्टी हल्की तेजी के साथ 24,300 के ऊपर बंद हुआ. दिग्गज शेयरों में तेजी से बाजार संभलता नजर आया.
Stock Market LIVE: Editor's Take
तेज गिरावट के बाद HDFC Bank में क्या करें? कौनसा बैंकिंग शेयर कमजोर, कौनसा मजबूत? PSU शेयरों में अब भी है दम? जानें अनिल सिंघवी से
तेज गिरावट के बाद HDFC Bank में क्या करें? 🥵
कौनसा बैंकिंग शेयर कमजोर, कौनसा मजबूत?
PSU शेयरों में अब भी है दम? 💪
जानिए @AnilSinghvi_ से... #Stockmarket @AnilSinghvi_ @deepdbhandari#Marketalert #AnilSinghvi #FinalTrade pic.twitter.com/6qhCSMlVeJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2024
Stock Market LIVE: विकास सेठी ने कैश मार्केट में इन दो शेयरों में दी खरीदारी की राय
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Sanghvi Movers Ltd और Latent View Analytics Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/u0qznH1pzf
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2024
Stock Market LIVE: बड़े मर्जर पर बातचीत
- स्टील एग्जेक्युटिव्स फेडरेशन ने RNIL, FSNL और NSL के साथ मर्जर की मांग की
- मर्जर कंपनी की लिए पॉजिटिव: सेंट्रम ब्रोकिंग
- मर्जर होता है तो EBITDA में 55% बढ़त का अनुमान
- EBITDA `13000 करोड़ से बढ़कर `20000 करोड़ हो सकता है
- CAPEX में होगी भारी बचत, `1 लाख करोड़ के CAPEX की जरुरत नहीं
- RINL की 7mtpa क्षमता - 60 -70% कैपेसिटी यूटिलाइजेशन
- नगरनार स्टील प्लांट के पास 3mtpa फ्लैट स्टील क्षमता
- इससे पहले भी कई बार मर्जर का प्रस्ताव दिया गया है
Stock Market LIVE: Dhanlaxmi Bank Q1 Update
- Q1 में कुल डिपॉजिट 7.75% बढ़ा (YoY)
- Q1 में कुल डिपॉजिट 7.75% बढ़कर `14440 Cr (YoY)
- Q1 में ग्रॉस एडवांसेस 6.20% बढ़कर `10644 Cr (YoY)
- Q1 में गोल्ड लोन 28.64% बढ़कर `3153 Cr (YoY)
- Q1 में CASA 6.18% बढ़कर `4504 Cr (YoY)
Stock Market LIVE: Utkarsh SFB Update
- Q1 में कुल डिपॉजिट 3.9% बढ़ा (QoQ)
- Q1 में ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 2.7% बढ़ा (QoQ)
- Q1 में डिपॉजिट 30% बढ़कर ~18,163 Cr (YoY)
- Q1 में CASA रेश्यो 20.5% से घटकर 19% (QoQ)
Stock Market LIVE: Thermax in Focus
- सब्सिडियरी को ₹513 Cr का ऑर्डर मिला
- TBWES को ₹513 Cr का ऑर्डर मिला
- TBWES: Thermax Babcock & Wilcox Energy Soln Ltd
- 2X 550 TPH बॉयलर की सप्लाई के लिए ऑर्डर
- Jindal Energy Botswana से ऑर्डर मिला
Stock Market LIVE: Zaggle Prepaid in Focus
- Hero Motocorp के साथ Zaggle Save का करार
- एक्सपेंस मैनेजमेंट प्लैटफॉर्म के लिए Hero Motocorp से करार
- कर्मचारियों के एक्सपेंस और बेनिफिट के लिए Hero Moto से करार
Stock Market LIVE: Stocks of the Day
📌Stock of The Day
आज #AnilSinghvi ने दी RBL Bank Futures में बिकवाली & Tata Motors Futures में खरीदारी की राय
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
Zee Business LIVE: https://t.co/lefcCbGPZz #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/0irvnWkktK
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2024
Stock Market LIVE: बैंक निफ्टी में करीब 700 अंकों की गिरावट
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 271 गिरकर 79,778 पर खुला
- निफ्टी 89 अंक गिरकर 24,213 पर खुला
- बैंक निफ्टी 543 अंक गिरकर 52,560 पर खुला
Stock Market LIVE: Opening Bell
घरेलू शेयर बाजारों में लंबे समय के साथ गिरावट के साथ ओपनिंग देखने को मिली. सेंसेक्स-निफ्टी में नुकसान के बीच बैंक निफ्टी भी दबाव में दिखा. IT और फार्मा शेयरों में तेजी दर्ज हुई, वहीं बैंकिंग शेयर कमजोर दिखाई दिए.