Stock Market Closing: चुनावी नतीजों के पहले धड़ाम हुए बाजार, Nifty 22,600 के नीचे बंद; मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरे
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में लोकसभा चुनाव के नतीजों के पहले लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को भी बाजार बड़े नुकसान पर बंद हुए हैं.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार का समापन हुआ है. मंथली एक्सपायरी पर बाजार दिन के कारोबार के दौरान लगातार गिरावट दर्ज करते रहे. निफ्टी 22,600 के नीचे बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स भी 617 अंक गिरकर 73,886 पर बंद हुआ. निफ्टी 216 अंक गिरकर 22,489 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 181 अंक चढ़कर 48,682 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरे. आईटी, मेटल, फार्मा, FMCG, ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच घरेलू बाजार गिरावट लेकर खुले थे. और लगातार पांचवें दिन बाजार में लाल निशान में ट्रेडिंग होती रही. सेंसेक्स लगभग 100 अंकों की गिरावट और निफ्टी लगभग 60 अंक गिरकर खुला था.
Stock Market Closing Bell
Top Gainers
Linde India +9.50%
Page +4%
Inter Globle Aviation +3.30%
Thermax +3.20%
Top Losers
ISGEC Heavy Engineering -16%
Marksans Pharma -12.40%
Rishabh Instruments -10%
Hindustan Copper -5.50%
Stock Market Closing Bell
Block deal impact
IRB Infra -10%
Kfin tech -9%
Results impact
RHI Magnesita +12%
KNR Constructions +7.50%
GMR Airports -7.20%
Cummins -6.62%
Stock Market Closing Bell: Stock in Focus
- Edelweiss Financial Services -12%
- Emami +16%
- Awfis space +9%
- CG Power +2.30%
Stock Market LIVE Nifty Gainers/Losers
Nifty Losers
- Tata Steel -6.10%
- Tech Mahindra -3.70%
- Titan -3.20%
- Power Grid -3.20%
Nifty Gainers
- ICICI Bank +1.40%
- Axis Bank +0.95%
- HDFC Bank +0.66%
- SBI +0.50%
Stock Market Closing Bell
- Nifty -0.65% -148 points at 22556.70
- Nifty Bank +0.67% +325 points at 48826.10
- Sensex -0.83% -617.30 points at 73885.60
- Nifty smallcap -1.46% -247.15 points at 16638.85
- Nifty midcap -1.34% -698.90 points at 51426
Stock Market Closing Bell
- मंथली एक्सपायरी के दिन लगातार 5वें दिन लुढ़का बाजार
- निफ्टी 216 अंक गिरकर 22,488 पर बंद
- सेंसेक्स 617 अंक गिरकर 73,885 पर बंद
- निफ्टी बैंक 181 अंक चढ़कर 48,682 पर बंद
Stock Market LIVE: बाजार में बड़ी गिरावट
- बाजार दिन के निचले स्तर पर
- सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट, 74,000 के नीचे पहुंचा
- निफ्टी मिडकैप में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट
- निफ्टी 182 अंक गिरकर 22,500 के लेवल के ऊपर
Stock Market LIVE: बाजार में गिरावट जारी
- मिडकैप इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट
- बैंक्स को छोड़ सभी सेक्टर्स में गिरावट
- नतीजों के बाद cummins , GMR एयरपोर्ट में दबाव , Bata, KNR कंस्ट्रक्शन में तेजी
- ब्रोकरेज के अपग्रेड के बाद Emami , CG पावर में तेजी , डाउनग्रेड के बाद Alkem lab में गिरावट
- ब्लॉक डील के बाद IRB इंफ़्रा , KFIN Tech, RR Kabel में एक्शन
Stock Market LIVE: Aadhaar Housing Finance के नतीजों के बाद मैनेजमेंट से बातचीत
🎬#CorporateRadar | Aadhar Housing Finance का मुनाफा 43.2% बढ़कर ₹202 Cr
एसेट क्वालिटी में कहां से सुधार?
आगे कैसी रहेगी एसेट क्वालिटी?
नतीजों के लिए क्या रहे अहम ट्रिगर्स?
देखें @AadharHousing के MD & CEO, ऋषि आनंद से @Neha_1007 की बात https://t.co/vALFebF8TX
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 30, 2024
Stock Market LIVE: IPO Alert
- एसोसिएट कंपनी Hero FinCorp के IPO को बोर्ड मंज़ूरी मिली
- 4000 cr के फ्रेश इशू और OFS के ज़रिये IPO लेन को मंज़ूरी
- Hero FinCorp की 1991 में NBFC के तौर पर शुरुवात हुई
- कंपनी 2W फाइनेंसिंग, टर्म लोन,वर्किंग कैपिटल लोन, बिल डिस्कॉउंटिंग जैसे सेवाएं देती हैं
- हर 30 सेकंड में एक loan disburse करती हैं कंपनी
- भारत में लगभग 2000 रिटेल फाइनेंसिंग के touchpoint
Shareholding of Hero Fincorp
Particulars Holding
Hero MotoCorp 40%
Munjal family 35-39 %
Credit Suisse, Apollo Global का भी कंपनी में हिस्सा
Hero FinCorp का वैल्यूएशन
- 15000 करोड़ के वैल्यूएशन पर ला सकते हैं IPO
- FY23 के बुक वैल्यू के 2.8x पर IPO लेन की उम्मीद
- जनवरी 2022 में 12000 करोड़ के वैल्यूएशन पर कंपनी ने 2000 करोड़ जुटाए थे
- (in unlisted market share is trading at 1875)
Hero Fincorp Financials
Particulars 9MFY24 Growth YOY
PAT 736 +71%
AUM 49,127 +24.7%
Disbursals 24,979 +26%
- पर्सनल लोन का AUM में 34% हिस्सा
- FY24 में 1000 करोड़ के PAT का लक्ष
- अप्रैल में कंपनी ने 1200 करोड़ के bad loans को Write off किया था
Stock Market LIVE: Logistics Stocks in Focus
शिपिंग कंटेनर रेट्स में हुई बढ़ोतरी
- अगले महीने से एशिया से ट्रांसपोर्ट होने वाली शिपिंग कंटेनर की रेट $10000 होगी
- तत्काल ट्रांसपोर्ट होने वाली 40 फुट कंटेनर की कीमत में हुआ इज़ाफ़ा
- जून के लिए प्रीमियम सर्विस की रेट को $7500 से बढाकर $10000 होगी
- नार्मल सर्विस की रेट $6000 से बढ़कर $6500 होगी
- नार्थ यूरोप से एशिया में ट्रांसपोर्ट होने वाले कंटेनर का रेट $5000 से बढ़कर $7000 होगा
- 2021 में कोविद के दौरान चीन से अमेरिका तक का कंटेनर रेट $20000 तक पंहुचा था
क्यों आई रेट्स में तेजी
- पिछले 5 महीनो से Vessels पर हमले के चलते रेड सी इलाके में बना तनाव
- मज़दूरों की हड़तालें और port में भीड़ के चलते चीनी माल के टैरिफ में हुई बढ़ोतरी
- शिपिंग इंडस्ट्री को US और यूरोप के बीच मांग पूरा करने में आ रही है दिक्कत
Logistics stocks in Focus
- Great Eastern Shipping (कंपनी के 80% आय ऑफशोर लोगिस्टिक से आती है )
- Shipping Corporation of India
Stock Market LIVE: Stock of the Day
आज #AnilSinghvi ने दी Samvardhana Motherson Futures में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/XalrgYSkmM
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 30, 2024
Stock Market Opening Bell: NSE Gainers/Losers
Gainers: SBIN, ICICI Bank. Axis Bank, Kotak Bank, ONGC
Losers: Tata Steel, Power Grid, JSW Steel, Nestle India, Titan
Stock Market Opening Bell
- मंथली एक्सपायरी पर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई.
- सेंसेक्स 137 अंक गिरकर 74,365 पर खुला.
- निफ्टी 87 अंकों की गिरावट के साथ 22,617 पर खुला
- बैंक निफ्टी नीचे खुला, लेकिन 250 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ 48,780 के ऊपर पहुंचा
Stock Market LIVE: Editors Take
Nifty के लिए कहां है मजबूत सपोर्ट? अब से लेकर 3 June तक क्या करें?🧐 4 जून से पहले क्यों रखें पोजीशन हल्की? FIIs की बिकवाली से बढ़ी चिंता? आज आएगी शॉर्ट कवरिंग? रिकवरी के लिए क्या है रूकावट? अगले 4 दिन के लिए पूरी स्ट्रैटेजी जानिए
📢#EditorsTake | #Nifty के लिए कहां है मजबूत सपोर्ट?
अब से लेकर 3 June तक क्या करें?🧐
4 जून से पहले क्यों रखें पोजीशन हल्की?
FIIs की बिकवाली से बढ़ी चिंता?
आज आएगी शॉर्ट कवरिंग?
रिकवरी के लिए क्या है रूकावट?
अगले 4 दिन के लिए पूरी स्ट्रैटेजी जानिए @AnilSinghvi_ से...… pic.twitter.com/dobzzn7IDR
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 30, 2024