Stock Market: बाजार में तूफानी तेजी; Sensex 450 अंक ऊपर बंद, Banking Stocks ने भरा जोश
Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार 3 दिनों की बिकवाली के बाद तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स दिन सबसे ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार 3 दिनों की बिकवाली के बाद तेजी दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स दिन सबसे ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है. BSE Sensex 446 अंक ऊपर चढ़कर 63,416 पर बंद हुआ है. Nifty भी 126 अंक उछलकर 18,817 पर पहुंच गया है. बाजार की तेजी में Banking Stocks ने जोश भरा. NSE पर निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.10 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. इससे पहले BSE सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
HDFC Life +5.70%
Apollo Hosp +2%
JSW Steel +2%
HDFC +1.60%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Cipla -1.20%
Britannia -1.1%
Tata Consumer Prod -0.90%
Adani Port -0.65%
Stock Market LIVE: IPO UPDATE
- Cyient DLM IPO पहले दिन अब तक 1.23 गुना भरा
- ideaForge Technology IPO दूसरे दिन अब तक 8.5 गुना भरा
ICC Cricket World Cup 2023 Schedule: ICC वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी
- 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन
- 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला
- 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला
- 15 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
- अहमदाबाद में खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
- इस साल के विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी
- 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल
- 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा सेमीफाइनल
- 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल
Stock Market LIVE: कल के बजाय अब गुरुवार को बंद रहेंगे बाजार
- बकरीद की छुट्टी 28 जून से बदलकर 29 जून की गई
- एक्सचेंजों ने पहले बुधवार को रखी थी बकरीद की छुट्टी
- मंथली एक्सपायरी गुरुवार की बजाय कल होगी
27th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
Zee Business LIVE- https://t.co/Gkdt9BDhWr pic.twitter.com/32zZqeVMXD
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 27, 2023
#EditorsTake#Bakrid की छुट्टी को लेकर आप भी कंफ्यूज?#ShareMarket में कब है बकरीद की छुट्टी?
जानिए इस वीडियो में @AnilSinghvi_ से...
Zee Business LIVE- https://t.co/knd6U246PK#StockMarket pic.twitter.com/LrVboMRLMk
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2023
✨Tata Steel, Hindustan Aeronautics और Havells समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
आज किस कंपनी का खुलेगा IPO?
ideaForge Tech IPO पहले दिन कितना भरा?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket
📺LIVE - https://t.co/knd6U246PK pic.twitter.com/mR7Cw8eQHD
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2023
Stock Market LIVE: ADANI GROUP CLARIFIES
- SEC जांच की खबर पर अदानी ग्रुप की सफाई
- हमें अमेरिकी निवेशकों को किसी समन की जानकारी नहीं है
- रेगुलेटर्स की पूछताछ एक सामान्य प्रक्रिया
- अदानी ग्रुप नियमों के अनुसार काम करता है
Stock Market LIVE: CYIENT DLM IPO
आज से 30 जून तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 250-265 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 56 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14840 रुपए
Stock Market LIVE: IDEAFORGE TECH IPO Update
पहले दिन 3.74x भरा, गुरुवार को बंद होगा
प्राइस बैंड : 638-672 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 22 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14784 रुपए
Stock Market LIVE: Global Commodity Market update
- Crude Oil बीते सत्र मजबूती लेकर बंद, Brent $74.50 के पास
- रूस में राजनीतिक संकट से तेल सप्लाई को लेकर चिंता
- बढ़ती ब्याज दरें और दुनिया भर में कमजोर मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी से मांग सुस्त
- अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस और यूरोजोन के महंगाई आंकड़ों का इंतजार
- Gold-Silver में छोटे दायरे का ट्रेड, Dollar Index की सुस्ती का मामूली सपोर्ट
- जुलाई में फेड और ECB की ओर से रेट हाइक के संकेत
- बेस मेटल्स में गिरावट जारी
- LME कॉपर, जिंक 2 हफ्ते के निचले स्तर पर
- एल्युमिनियम 9 महीने, निकेल 10 महीने के निचले स्तर पर
- सभी एग्री कमोडिटीज में ऊपरी स्तर से प्रेशर
- 4 महीने की ऊंचाई से काट गेहूं कमजोर
- ICE कॉटन 2 महीने के निचले स्तर पर, 77 सेंट के पास
- ICE रॉ शुगर 2.5 महीने के निचले स्तर पर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें