लिस्टेड कंपनियों ने अप्रैल में इक्विटी, बॉन्ड से जुटाए ₹63,300 करोड़, जानिए पूरी डीटेल
Sebi के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल में कुल 63,278 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें से 55,462 करोड़ रुपये बॉन्ड बाजार से और बाकी 7,816 करोड़ रुपये इक्विटी बाजार से जुटाए गए.
कुल 10 फर्मों ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से 1,110 करोड़ रुपये जुटाए.
कुल 10 फर्मों ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से 1,110 करोड़ रुपये जुटाए.
Capital Market: लिस्टेड कंपनियों ने अप्रैल में कैपिटल मार्केट से करीब 63,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि कंपनियां इस राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नई परियोजनाओं के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर, अधिग्रहण, मार्केटिंग और रिसर्च और विकास कार्यों के लिए करेंगी.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल में कुल 63,278 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें से 55,462 करोड़ रुपये बॉन्ड बाजार से और बाकी 7,816 करोड़ रुपये इक्विटी बाजार से जुटाए गए. इसकी तुलना में अप्रैल, 2022 में कंपनियों ने इक्विटी के जरिये 19,588 करोड़ रुपये और बॉन्ड बाजार से 14,750 करोड़ रुपये जुटाए थे.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! 550 रुपये किलो बिकता है ये विदेशी फल, अब बिहार में होगी खेती
रुचि सोया ने FPO से जुटाए 4300 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
पिछले साल अप्रैल में इक्विटी के जरिये जुटाई गई राशि में मुख्य रूप से 13,675 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन और 4,300 करोड़ रुपये की रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) की फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर शामिल थी. इस साल अप्रैल में बॉन्ड बाजारों से जुटाए गए कुल 55,462 करोड़ रुपये में 53,426 करोड़ रुपये निजी नियोजन के जरिए जुटाए गए. इसके अलावा 2,036 करोड़ रुपये पब्लिक इश्यू से जुटाए गए.
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि डेट मार्केट्स ज्यादातर फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों द्वारा टैप किए जाते हैं जो आगे उधार देने के लिए धन का उपयोग करते हैं (जैसा कि आर्थिक चक्र गति पकड़ता है) और कैपिटल बफर को बढ़ावा देता है. इक्विटी सेगमेंट के भीतर फंड्स ज्यादातर इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से आए, जिसमें कंपनियों ने रूट के जरिए 4,835 करोड़ रुपये जुटाए.
ये भी पढ़ें- Business Idea: लाख रुपये महीने कमाना है तो शुरू करें ₹1.50 लाख में ये बिजनेस, जबरदस्त है डिमांड
इसके अलावा, कुल 10 फर्मों ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से 1,110 करोड़ रुपये जुटाए. इनमें से दो मुख्य-बोर्ड कंपनियों ने 931 करोड़ रुपये और 8 छोटे और मध्यम उद्यमों (SMEs) ने 179 करोड़ रुपये जुटाए. इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIPs) रूट के जरिए 1,000 करोड़ रुपये की फ्रेश कैपिटल आई और चार राइट्स इश्यू के जरिए 871 करोड़ रुपये जुटाए गए.
ये भी पढ़ें- PMFME स्कीम का फायदा उठाकर बलविंदर कमा रही लाखों, जानिए योजना के बारे में सबकुछ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:24 PM IST